
रूस-यूक्रेन जंग के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 30 पॉइंट्स बढ़कर 52,880 पर कारोबार कर रहा है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 15,870 पर कारोबार कर रहा है।
421 अंक नीचे खुला था बाजार
सेंसेक्स आज 421 अंक नीचे 52,430 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 52,800 का ऊपरी और 52,410 का निचला स्तर बनाया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15,747 पर खुला था और यही इसका निचला तथा 15,846 का ऊपरी स्तर था।
चढ़ने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 14 बढ़त में और 16 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में HCL टेक, पावरग्रिड 3.50 फीसदी, NTPC 2 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.59 फीसदी, बजाज फाइनेंस 1.18 फीसदी, विप्रो, TCS, सनफार्मा 1 फीसदी, एयरटेल 1.07 फीसदी और टाइटन हैं।
गिरने वाले शेयर
इनके अलावा इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, ITC, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक में मामूली तेजी है। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में मारुति 1.83 फीसदी, HDFC बैंक 1.76 फीसदी, HDFC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, SBI, एशियन पेंट्स 1.33 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और डॉ. रेड्डी हैं।
ये भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन जंग के बीच शेयर बाजार धड़ाम, 14 साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा कच्चा तेल; सोने के भाव में भी इजाफा
सोमवार को भारी गिरावट थी
इससे पहले सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 1,491.06 (2.74%) गिरकर 52,842.75 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 382.20 (2.35%) की गिरावट के साथ 15,863.15 पर बंद हुआ था।