Naresh Bhagoria
29 Jan 2026
Shivani Gupta
29 Jan 2026
Naresh Bhagoria
29 Jan 2026
भोपाल के करीब 35 इलाकों में गुरुवार को 3 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते कई कॉलोनियों में बिजली नहीं रहेगी। कंपनी ने लोगों को सलाह दी है कि जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि परेशानी से बचा जा सके।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक : चिंतामण रोड, चौक बाजार और आसपास के क्षेत्र।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक : 1100 क्वार्टर, बिसनखेड़ी, लक्ष्मी टॉकीज रोड, नेहरू रोड, बेलदारपुरा, अलीगंज, जुमेराती, कमला पार्क रोड, गिन्नौरी रोड, हाथीखाना, इस्लामपुरा, भोईपुरा, बैंड मास्टर चौराहा, त्रिपति अभिनव होम्स, गिन्नार वैली और आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेजीडेंसी, फॉर्च्यून स्टेट, पैलेस ऑर्चर्ड और आसपास के इलाके।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक : आकृति ग्रीन न्यू, आईबीडी रॉयल, शिव नगर, रत्नागिरी, सहकारी परिसर, कल्पना नगर, सोनागिरी ए और सी सेक्टर समेत आसपास के क्षेत्र।
बिजली कंपनी ने कहा है कि मेंटेनेंस कार्य से आपूर्ति में सुधार होगा। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि बिजली कटौती के दौरान उपकरणों का उपयोग न करें और धैर्य बनाए रखें, ताकि काम सुरक्षित तरीके से पूरा किया जा सके।