
भोपाल। मध्य प्रदेश को नया डीजीपी मिल गया है। 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) होंगे। मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद पद की कमान कैलाश मकवाना संभालेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव के विदेश यात्रा पर जाने के बाद शनिवार देर रात गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
कैलाश मकवाना वर्तमान में मप्र पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के चेयरमैन हैं। वे 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। मकवाना दिसंबर 2025 में रिटायर होंगे।
30 नवंबर तक यूके-जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे सीएम
मध्य प्रदेश सरकार ने 9 सीनियर ऑफिसर्स के नामों का पैनल यूपीएससी को भेजा था। यूपीएससी ने 3 नाम फाइनल कर चयन के लिए सीएम के पास भेजे थे। जिसमें अरविंद कुमार, अजय शर्मा और कैलाश मकवाना के नाम थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मकवाना की नियुक्ति की मंजूरी दी। सीएम डॉ. मोहन यादव 24 नवंबर से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी की यात्रा पर रहेंगे।
MP पुलिस को मिले नए मिले DGP
- कैलाश मकवाना 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति 30 अगस्त 1988 को हुई थी।
- वह तेज-तर्रार आईपीएस अफसर के तौर पर जाने जाते हैं। उनकी छवि एक बेदाग और ईमानदार पुलिस ऑफिसर की है।
- कैलाश मकवाना अभी मप्र पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में चेयरमैन हैं। इसके पहले वे लोकायुक्त में स्पेशल डीजी रहे। यहां से छह माह में उन्हें हटाकर कॉर्पोरेशन भेज दिया गया था।
- साल 2022 में मकवाना को विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त में महानिदेशक बनाया गया था। इस दौरान उन्होंने एक आईएएस और एक आईएफएस ऑफिसर के खिलाफ करप्शन का मामला दर्ज कराया था।
- इस मामले में मकवाना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, क्योंकि ऐसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं, जब कोई सरकारी अधिकारी खुद सिस्टम की कमियों को उजागर करके सबके सामने हकीकत लेकर आते हैं।
मकवाना के तबादले
साल 2019
- 10 फरवरी- एडीजी इंटेलिजेंस
- 1 अक्टूबर- एडीजी प्रशासन
साल 2020
- 20 फरवरी- एडीजी नारकोटिक्स
- 31 मार्च- एडीजी सीआईडी
साल 2021
- 1 दिसंबर- चेयरमैन मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन
साल 2022
- 31 मई – महानिदेशक लोकायुक्त संगठन
- 2 दिसंबर- चेयरमैन मप्र पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन