इंदौर। शहर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सतर्कता से एक मुस्लिम लव जिहादी समीर खान हिंदू युवती के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसके बाद रहवासियों ने उसकी अच्छी खासी खातिरदारी कर दी। घटना पवनपुरी कॉलोनी की है, जहां युवक युवती के साथ कमरे में बंद लव जिहादी घिनौनी हरकतें कर रहा था।
 
जानकारी के मुताबिक इंदौर विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर को सूचना मिली कि पवनपुरी कॉलोनी के एक मकान में चंदननगर निवासी समीर खान नाम का मुस्लिम युवक एक हिंदू युवती को बहला-फुसलाकर उसके कमरे में है। सूचना मिलते ही जिला संयोजक लक्की रघुवंशी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मकान पर दबिश दी। मकान मालिक ने भी पुष्टि की कि युवक-युवती कमरे में बंद थे। जैसे ही खबर आसपास फैली, स्थानीय हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया और लोग बड़ी संख्या में रोड पर उतर आए। स्थिति इतनी गर्म हो गई कि भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी समीर खान को पकड़कर “विधिवत खातिरदारी” की और बाद में पुलिस को सौंप दिया।
 
 थाना आज़ाद नगर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर समीर खान को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और उसे जेल भेज दिया। घटना के बाद बजरंग दल ने कहा कि यह “लव जिहाद नहीं, समाज के खिलाफ साजिश” है। उन्होंने चेतावनी दी कि हिंदू बहन-बेटियों को फंसाने की कोशिश करने वाले जिहादियों को बख्शा नहीं जाएगा।