Aditi Rawat
30 Oct 2025
मुंबई। पवई स्थित रा स्टूडियो में 17 बच्चों, एक सीनियर सिटिजन और एक व्यक्ति को बंधक बनाने वाले यूट्यूबर रोहित आर्या की मौत हो गई है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान फायरिंग में उसे गोली लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान रोहित आर्या को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अब घटना की पूरी जांच कर रही है और ऑपरेशन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
दरअसल, गुरुवार को करीब 1:45 बजे मुंबई के पवई इलाके में स्थित RA स्टूडियो में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब यूट्यूबर रोहित आर्या ने एक्टिंग क्लास में मौजूद 17 बच्चों को बंधक बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस और स्पेशल कमांडो टीम मौके पर पहुंची। घेराबंदी कर एक घंटे में सभी बच्चों, एक सीनियर सिटिजन और एक अन्य व्यक्ति को सुरक्षित छुड़ा लिया। पुलिस ने बाथरूम के रास्ते अंदर घुसकर रोहित को गिरफ्तार किया। मौके से एक एयर गन और एक केमिकल पदार्थ बरामद हुआ है।
RA स्टूडियो की पहली मंजिल पर आमतौर पर एक्टिंग की क्लासेस होती हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी यूट्यूबर ने बच्चों को ऑडिशन देने के बहाने स्टूडियो बुलाया था। कुल 100 से ज्यादा बच्चों को बुलाने की योजना थी, लेकिन उस समय करीब 17 बच्चे वहां मौजूद थे। घटना के वक्त बच्चे स्टूडियो की खिड़कियों से बाहर झांकते हुए नजर आए। घबराए हुए माता-पिता मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने तत्काल इलाके को घेर लिया।
घटना के कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर आरोपी रोहित आर्या का एक वीडियो वायरल हुआ। उसमें वह कहता है- 'मैं रोहित आर्या हूं। सुसाइड करने के बजाय मैंने यह योजना बनाई है। मैंने कुछ बच्चों को बंधक बनाया है। मेरी मांगें बहुत साधारण हैं- नैतिक और एथिकल। मुझे कुछ लोगों से सवाल पूछने हैं। मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं, न ही पैसे मांग रहा हूं। अगर मुझे उकसाया गया, तो मैं इस जगह को आग लगा दूंगा।'
वीडियो में वह यह भी कहता है कि उसके साथ 'और लोग भी हैं जो इसी तरह परेशान हैं'। वह किसी हिंसा के बजाय बात करके समाधान चाहता है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर लग रहा है।
पुलिस ने स्टूडियो की पहली मंजिल के बाथरूम के रास्ते से अंदर घुसकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। पूरी कार्रवाई करीब एक घंटे तक चली। किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कई बच्चे घबराहट और सदमे में हैं। उन्हें काउंसलिंग के लिए भेजा गया है।
डीसीपी नालावाडे (जोन 10) ने बताया कि, सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके पास से एयर गन और रासायनिक पदार्थ मिला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है और सोशल मीडिया पर सक्रिय यूट्यूबर है।
बचाए गए बच्चों ने बताया कि रोहित ने खुद को पहले 'डायरेक्टर' बताया था। कुछ देर बाद उसने दरवाजा बंद कर दिया और कहा कि कोई बाहर नहीं जाएगा। कुछ बच्चे डरकर रोने लगे तो उसने उन्हें चुप रहने को कहा। वहीं, कई अभिभावक देर रात मौके पर रोते-बिलखते पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने आश्वस्त किया कि बच्चे सुरक्षित हैं।
इस वारदात ने मुंबई में चल रहे प्राइवेट एक्टिंग क्लासेस और ऑडिशन स्टूडियो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब RA स्टूडियो के संचालक और सुरक्षा कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है।