Shivani Gupta
30 Oct 2025
Shivani Gupta
30 Oct 2025
Shivani Gupta
29 Oct 2025
Priyanshi Soni
29 Oct 2025
मनोरंजन डेस्क। असम के महान गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ अब 31 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस अवसर पर राज्य सरकार ने एक विशेष फैसला लिया है। असम के सभी सिनेमाघरों में इस दिन से ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’, सहित अन्य सभी फिल्मों की स्क्रीनिंग को रोक दिया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ को पूरे राज्य के सिनेमाघरों में विशेष रूप से प्रदर्शित किया जा सके। दरअसल, असम के इस प्रिय कलाकार जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को निधन हो गया था, जिसके बाद पूरे असम और देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, असम के हर सिनेमाघर में अब केवल ‘रोई रोई बिनाले’ ही दिखाई जाएगी। यह कदम प्रसिद्ध गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से उठाया गया है। राजेश भुयान द्वारा निर्देशित और जुबीन गर्ग द्वारा लिखित यह फिल्म एक असमिया भाषा की संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है। इसका निर्माण जील क्रिएशन्स और आई-क्रिएशन द्वारा किया गया है। इस फिल्म में जुबीन गर्ग अपनी अंतिम भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म में मौसमी अलीफा, जॉय कश्यप, अचूर्ज्या बोरपात्रा और अन्य कलाकार भी शामिल हैं। वहीं, हाल ही में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, राज्य सरकार जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ से प्राप्त जीएसटी के अपने हिस्से को विशेष रूप से कलागुरु आर्टिस्ट फाउंडेशन को सौंपेगी। इससे कलाकारों के इलाज, बाढ़ पीड़ितों की मदद और जरूरतमंद छात्रों की पढ़ाई में सहायता की जाएगी।
प्रसिद्ध सिंगर जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ। वे वहां चौथे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए गए थे। इस घटना से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। इस मामले में अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, राज्य पुलिस की सीआईडी ने जांच के लिए 10 सदस्यों वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है, जो जुबीन गर्ग की मौत के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।