Priyanshi Soni
30 Oct 2025
पन्ना। अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत विश्रामगंज घाटी में बुधवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने जैसे ही शव देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। मृत युवक की पहचान विदुर श्रीवास, निवासी चंदला जिला छतरपुर के रूप में की गई है।
शुरुआती जांच में पुलिस को मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला, जिससे मौत के हालात संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, जहां शव मिला वह इलाका काफी सुनसान रहता है और रात के समय वहां से कम ही लोग गुजरते हैं। इस वजह से शव मिलने के बाद क्षेत्र में भय और अफवाहों का माहौल बन गया। लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ इसे दुर्घटना मान रहे हैं तो कुछ हत्या की आशंका जता रहे हैं।
अजयगढ़ थाना प्रभारी के अनुसार, फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है, ताकि मौके से साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। पुलिस फिलहाल हत्या, आत्महत्या या हादसे सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है। पास के गांवों में मृतक के आने-जाने और रिश्तेदारी संबंधों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मौत कुछ घंटे पहले हुई होगी। शव को अजयगढ़ अस्पताल भेजा गया है, जहां चिकित्सक टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि विदुर श्रीवास की मौत हादसे में हुई या किसी ने उसकी हत्या की।
घटना के बाद विश्रामगंज घाटी और आसपास के गांवों में लोगों में डर और असमंजस का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द मामले की सच्चाई सामने लाए और इलाके में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए।