Mithilesh Yadav
29 Oct 2025
टेक डेस्क। Nothing ने अपना नया और किफायती स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। यह फोन यूरोप के बाजार में पेश किया गया है और जल्द ही भारत समेत अन्य बाजारों में भी उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन Nothing Phone 3a सीरीज का सबसे सस्ता वेरिएंट है। दमदार फीचर्स और शानदार लुक वाले इस फोन में 5,000mAh की बैटरी, 50MP का कैमरा और एक बेहतरीन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। भारत में यह फोन Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि, Nothing Phone 3a Lite को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें पहला मॉडल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में इसकी शुरुआती कीमत 249 यूरो (लगभग 25,000 रुपए) है। दुसरे मॉडल का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज है इसकी कीमत 279 यूरो (लगभग 28,700रुपए) है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन में आता है। यह फोन उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहते हैं।
Nothing Phone (3a) Lite में 6.77 इंच का FHD+ Flexible AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 4 nm MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट द्वारा संचालित होगा और Android 15 पर आधारित Nothing OS 3.5 पर चलेगा। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50MP मुख्य सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि सामने की तरफ 16MP का कैमरा मौजूद है। इस डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Panda Glass प्रोटेक्शन शामिल है। साथ ही इसमें Glyph Light नोटिफिकेशन इंडिकेटर और IP54 रेटिंग (डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट) जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं।
भारत में Nothing Phone 3a Lite के लॉन्च की तारीख का खुलासा कंपनी ने अभी नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि इसे नवंबर या दिसंबर 2025 तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। वहीं इसकी कीमत 25,000-30,000 रुपए के करीब रह सकती है।