
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसा हो गया। इंदौर-भोपाल हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें- शहडोल से डिंडौरी जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 10 यात्री घायल
कहां हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, इंदौर-भोपाल हाईवे पर जावर जोड़ के पास कार अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पलट गई। बता दें कि कार में चार लोग सवार थे। सभी लोग उज्जैन से भोपाल जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- सागर में बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 15 से ज्यादा लोग घायल
घायलों का इलाज जारी
जावर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। बता दें कि हादसे में कार सवार नमन भंडारी, मंजरी जैन, मयूरी जैन और बालिका घायल हुई है।
ये भी पढ़ें- Khargone : राम नवमी के दिन से लापता युवक का मिला शव, कर्फ्यू में ढील को लेकर जिला प्रशासन का ये फैसला