Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
सारंगपुर। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सारंगपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। भाजपा नेता और जनपद सदस्य महेश सोनी का बेटा विशाल सोनी इंदौर जाते समय कालीसिंध नदी में कार समेत गिर गया। हादसे के बाद से विशाल का कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस और गोताखोरों की टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं।
दरअसल, ये हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब विशाल सोनी अपनी कार (MP-04-CK-3378) से इंदौर जा रहे थे। बताया गया है कि वह इंदौर के एक ट्रांसपोर्टर से रुपए लेने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में आगर-उज्जैन मार्ग को जोड़ने वाले पुल पर उनकी कार बेकाबू होकर नदी में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा, एएसआई आनंदी लाल भिलाला और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से कार को किनारे तक खींचा गया और फिर क्रेन से बाहर निकाला गया। कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर थाना प्रभारी ने महेश सोनी को सूचना दी।
फिलहाल विशाल का कोई सुराग नहीं मिला है। नदी में तेज बहाव और गहराई के चलते तलाश अभियान चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। लेकिन, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जब तक युवक नहीं मिल जाता, खोज जारी रहेगी।