Aditi Rawat
4 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे की हाल की में रिलीज हुई फिल्म सैयारा हर किसी के दिल पर छाई हुई है। लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी एक रोमांटिक ड्रामा है। वहीं अब लोग इस म्यूजिकल-रोमांटिक मूवी को 21 साल पुरानी कोरियन फिल्म से कंपेयर कर इसे कॉपी बता रहे हैं। इसके साथ ही, नेटिजन्स सोशल मीडिया पर कोरियन फिल्म और सैयारा की कुछ समानताएं भी निकाल रहे हैं।

सोशल मीडिया पर दर्शक फिल्म की कहानी और कुछ सीन्स की तुलना साल 2004 में आई मशहूर कोरियन फिल्म ‘A Moment to Remember’ से कर रहे हैं। फिल्म सैयारा के कई सीन्स कोरियन फिल्म से मिलते-जुलते है, जिसे John H Lee ने डायरेक्ट की थी और Son Ye Jin और Jung Woo Sung लीड रोल में नजर आए थे। यह फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा है, जिसमें अल्जाइमर बीमारी पर बेस्ड एक इमोशनल लव स्टोरी दिखाई गई है।
लोगों ने एक्स और इंस्टाग्राम पर सीन-टू-सीन तुलना करते हुए पोस्ट शेयर किए हैं और लिखा है कि सैयारा कई मोर्चों पर कोरियन फिल्म ‘A Moment to Remember’ से मिलती-जुलती लगती है।
एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया मोहित सूरी सही खेल गए कोरियन मूवी को थोड़ा रीपैकेज किया और बना दी एक नई बॉलीवुड हिट। एक अन्य यूजर का मजाकिया कमेंट था, ‘कॉपीवुड फिर से एक कोरियन मूवी के साथ लौट आया है।‘


हालांकि फिल्म के आलोचनाओं के बीच कुछ लोगों ने इसका समर्थन भी किया है। एक यूजर ने यह भी लिखा कि भले फिल्म कॉपी हो, लेकिन प्रेजेंटेशन और म्यूजिक ने इसे एकदम नया बना दिया है।
आपको बता दे कि सैंयारा फिल्म अब हिट होने के रास्ते पर चल रही है और अब तक 85 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमा चुकी है। हालांकि इन सभी आरोपों पर न तो डायरेक्टर मोहित सूरी और न ही फिल्म के मेकर्स की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया आई है।