Garima Vishwakarma
22 Dec 2025
Aakash Waghmare
21 Dec 2025
Garima Vishwakarma
21 Dec 2025
Naresh Bhagoria
21 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
Garima Vishwakarma
20 Dec 2025
मुंबई। फैशन क्वीन Uorfi Javed security को लेकर खौफ में हैं। 22 दिसंबर की रात करीब 3:30 बजे उनके घर में दो अज्ञात लोग घुसने की कोशिश कर रहे थे। घटना के बाद उर्फी ने तुरंत पुलिस की मदद ली। इस डरावने अनुभव ने न केवल उर्फी बल्कि उनके फैंस को भी चिंतित कर दिया है। अब उन्होंने बताया है कि आखिर उनके साथ क्या हुआ?
उर्फी ने बताया कि, घटना के समय वह और उनकी बहन घर पर अकेली थीं। आधी रात को एक शख्स लगातार 10 मिनट तक उनके घर की घंटी बजाता रहा। जब उर्फी बाहर गईं, तो शख्स दरवाजा खोलने और अंदर आने की जिद कर रहा था, जबकि दूसरा शख्स कॉर्नर पर खड़ा था। उर्फी ने उन्हें वहां से जाने को कहा, लेकिन वो दोनों नहीं मानें।
उर्फी ने कहा कि, पुलिस के आने पर भी दोनों लोग बदतमीजी करने लगे और बार-बार “निकल निकल” कहते रहे। उर्फी का यह अनुभव काफी डरावना था। उन्होंने बताया कि, रात 3 बजे किसी अजनबी का घर के बाहर खड़ा होना और अंदर आने की कोशिश करना अकेली लड़कियों के लिए बेहद खतरनाक स्थिति है।
[featured type="Featured"]
हैरानी की बात यह है कि छेड़खानी और बदतमीजी करने वाले कोई बाहर के लोग नहीं, बल्कि उर्फी की ही बिल्डिंग के 13वें फ्लोर के रहने वाले लोग थे। जब उर्फी पुलिस स्टेशन जा रही थीं, तब उन्होंने सुना कि आरोपी सिक्योरिटी गार्ड से CCTV फुटेज हटाने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही वे बार-बार दावा कर रहे थे कि, वे बड़े नेताओं से जुड़े हैं और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
इस घटना के बाद उर्फी ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई, वह अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। उर्फी ने फैंस से अपील की है कि, वे अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। उन्होंने कहा, “मैं जानना चाहती हूं कि उनके खिलाफ क्या एक्शन लिया जाएगा।” वहीं
यह भी पढ़ें: Peoples Update Special : पेल्विक फ्लोर में होने वाली दिक्कतों को डॉ. तपस्या तोमर ने बिना दवा और ऑपरेशन किया ठीक