
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा नागपुर-मंडला राष्ट्रीय राजमार्ग पर गौर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक और मिनी ट्रक की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में मृतकों के शव बुरी तरह वाहन में फंसे मिले, जबकि घायल सड़क किनारे दर्द से तड़पते हुए पड़े थे।
पीली बिल्डिंग के पास हुआ हादसा
यह भीषण हादसा गौर चौकी क्षेत्र स्थित पीली बिल्डिंग के पास दोपहर के वक्त हुआ। जानकारी के अनुसार ट्रक (MP15 HA 5990) मंडला से नागपुर की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही मिनी ट्रक (MP19 GA 5933) से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मिनी ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों की हालत नाजुक, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
हादसे के बाद ट्रक और मिनी ट्रक के दोनों ड्राइवर सहित कुल छह लोग घायल हुए, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज भेजा गया। फिलहाल वहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
घटना की जानकारी मिलते ही बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा और गौर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंपे जाएंगे।
दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। मिनी ट्रक पर सवार लोग संभवतः किसी सामग्री को लेकर जा रहे थे। जैसे ही दोनों वाहन आमने-सामने आए, चालक उन्हें संभाल नहीं पाए और सीधी टक्कर हो गई। ट्रक मिनी ट्रक को धक्का देता हुआ खुद डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।