
मप्र के बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर एक अनियंत्रित कार पुल से टकराकर नीचे गिर गई। जिसके कारण कार में आग लग गई और वह जलकर खाक हो गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए। ये हादसा बैतूल जिले के खेड़ी के पास करंजी नाले पर हुआ। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: नशे ने ली युवक की जान: कार बैक करते समय कुएं में गिरी, तीन दोस्त शराब पार्टी कर लौट रहे थे घर
कार में सवार थी 2 छोटी बच्चियां
जानकारी के अनुसार, बालाघाट का बोपचे परिवार एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने फोर्ड कार से उज्जैन जा रहा था। इस दौरान बैतूल से खेड़ी के बीच कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराते हुए नीचे जा गिरी। कार में 2 छोटी बच्चियां, कार ड्राइवर के अलावा 5 अन्य सदस्य सवार थे। घटना में कार ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं अन्य 5 लोग घायल हैं। जिनका उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें: 2 बच्चों समेत मां की दर्दनाक मौत: नर्मदापुरम-हरदा हाईवे पर हुआ हादसा, ऑटो पर पलटा केले से भरा ट्रक
ये लोग थे कार में सवार
ये हादसा रात करीब 2 बजे का बताया जा रहा है। कार अचानक से अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। कार में 2 बच्चे और 5 लोग सवार थे। जिसमें शैलेश गणेश टेमरे (29), कृष्ण बोपचे (22), सोहनलाल रूपचंद बोपचे (52) दुर्गावती सोहनलाल बोपचे (45) सहित पूरा परिवार मौजूद था। कृष्ण ड्राइविंग कर रहा था। जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बाकी अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
नींद का झोंका आने से हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, नींद के झोंके में कार अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना का शिकार हुई है। इस हादसे में फोर्ड कंपनी की कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।