जबलपुरमध्य प्रदेश

नशे ने ली युवक की जान: कार बैक करते समय कुएं में गिरी, तीन दोस्त शराब पार्टी कर लौट रहे थे घर

मप्र के रीवा जिले में शराब के नशे में कार बैक करते समय युवक कार समेत कुएं में गिर गया। जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं कार में सवार 2 दोस्त पहले ही उतर गए थे। ये हादसा सिरमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरी के पास बदरावं गौतमान में हुआ। क्रेन की मदद से कार को कुएं से बाहर निकाला गया है।

ये भी पढ़ें: 2 बच्चों समेत मां की दर्दनाक मौत: नर्मदापुरम-हरदा हाईवे पर हुआ हादसा, ऑटो पर पलटा केले से भरा ट्रक

3 युवकों ने की थी शराब पार्टी

जानकारी के अनुसार, बुधवार को अतुल गौतम पुत्र शिवेन्द्र गौतम (25) निवासी बदरावं गौतमान टोला अपने 2 दोस्तों विकास गौतम और विकास मिश्रा के साथ कार क्रमांक आएजे 09 सीसी 3416 से घूमने निकले थे। तीनों दोस्तों ने पहले रीवा के सिरमौर स्थित एक डामर प्लांट में शराब और बीयर की पार्टी की। यहां शराब पीने के बाद युवक देर रात उमरी मोड़ पर घूमने पहुंचे थे। नशे में होने के कारण युवकों की कार अनियंत्रित होकर एक खंभे से टकरा गई और खेत में जा घुस गई। कार के खेत में घुसने के बाद अतुल को दोनों दोस्त विकास गौतम और विकास मिश्रा कार से नीचे उतरकर उसे बैक करा रहा थे। रात में अंधेरा होने के कारण कार खेत में बने कुएं में जा गिरी।

कार को क्रेन से निकाला बाहर

हादसे के बाद युवक को दोनों दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों से मदद मांगी। कुएं में पानी ज्यादा होने की वजह से लोगों ने मोटर से पानी निकाला। सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रीवा से क्रेन मंगाई और कार को बाहर निकाला। युवक को बाहर निकालवाकर अस्पताल भेजा, जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने दोपहर तक क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालते हुए कुएं से शव बरामद किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरमौर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां परिजनों की मौजूदगी में पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल सिरमौर पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।​

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button