क्रिकेटखेल

RCB vs PBKS IPL : पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, ओडियन स्मिथ की तूफानी पारी से जीती टीम

पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में दो विकेट गंवाकर 205 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ओडियन स्मिथ ने की छक्कों की बारिश

18वें ओवर में वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ का तूफान देखने को मिला। मोहम्मद सिराज के इस ओवर में कुल 25 रन बने और इसमें से ओडियन ने 23 रन बनाए। उन्होंने सिराज के ओवर में 5 गेंदों पर 23 रन बटोरे। इसमें 3 छक्के और 1 चौका शामिल है।

पंजाब का पहला विकेट गिरा

पंजाब को पहला झटका लग चुका है। कप्तान मयंक अग्रवाल 32 रनों के निजी स्कोर पर वानिंदु हसारंगा का शिकार हो गए। हसारंगा को पहले ही ओवर में सफलता मिल गई। अब बल्लेबाजी करने भानुका राजपक्षा आए हैं। 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 75/1

पंजाब ने 6 ओवर में 63 रन जोड़े

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शाहबाज अहमद को अटैक पर लगाया गया। ओवर की दूसरी गेंद पर शिखर धवन ने करारा प्रहार किया और गेंद को सीमा रेखा के पार 4 रनों के लिए भेज दिया। शाहबाज के इस ओवर से 6 रन मिले। ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 63/0

पंजाब का स्कोर 50 के पार

डेविड विली का यह ओवर काफी महंगा रहा। पहली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल ने छक्का लगा दिया। इसके बाद तीसरी और आखिरी गेंद पर शिखर धवन ने 2 चौके लगाए। पंजाब का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है। 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 57/0

धवन और अग्रवाल की ओपनिंग जोड़ी

206 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पंजाब की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। शिखर धवन और कप्तान मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की है। आरसीबी की तरफ से पहला ओवर डेविड विली ने किया। 1 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 7/0

आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 205 रन बनाए

आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में बहुत तेजी से रन बनाए। कार्तिक ने संदीप शर्मा के इस ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाए। दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 41 रन बनाकर नाबाद रहे. आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 205 रन बना लिए। पंजाब के राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह को एक-एक विकेट मिला।

कप्तान डू प्लेसिस 88 रन बनाकर आउट

अर्शदीप सिंह ने अपने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर आरसीबी के कप्तान डू प्लेसिस को 88 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। आरसीबी का दूसरा विकेट गिर चुका है और अब बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक आए हैं। दूसरे छोर पर विराट कोहली टिके हुए हैं। अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिए। 18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 171/2

अनुज रावत हुए आउट

पंजाब की टीम ने गेंदबाजी पर राहुल चाहर को लगाया और उन्होंने अपने ओवर की आखिरी गेंद पर अच्छी लय में नजर आ रहे अनुज रावत को 21 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। हालांकि आरसीबी को अच्छी शुरुआत मिली है और ओपनिंग बल्लेबाजों ने 50 रनों की पार्टनरशिप की। अब बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए हैं। 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 50/1

5 ओवर के बाद आरसीबी के 31 रन

एक बार फिर अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी पर लगाया। उन्होंने इस ओवर में पहले से बेहतर गेंदबाजी की और केवल 6 रन दिए। डू प्लेसिस 10 और अनुज रावत 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 31/0

डुप्लेसिस और रावत कर रहे ओपनिंग

बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ओपनिंग कर रहे हैं। वहीं, पंजाब के लिए तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने पहला ओवर डाला। एक ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए एक रन है।

पंजाब किंग्स ने टॉस जीता

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल ने आरसीबी (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाशदीप, डेविड विली, मोहम्मद सिराज।

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, ओडियन स्मिथ, लियम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, राज बावा, अर्शदीप, हरप्रीत बरार, संदीप शर्मा, राहुल चाहर।

IPL के पिछले सीजन विराट का फॉर्म

पिछले सीजन विराट के बल्ले से 15 मैच में 405 रन निकले थे। उनका औसत 28.92 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 119.46 का था। ग्लेन मैक्सवेल आज के मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड

IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच खेले गए हैं। इनमें से 13 मुकाबले RCB के नाम रहे वहीं, 15 मैचों में पंजाब ने जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में पंजाब का सर्वाधिक स्कोर 232 तो RCB का 226 रन है। वहीं, लोएस्ट स्कोर पर ध्यान दें तो RCB की टीम का पंजाब के खिलाफ 84 रन और RCB का 88 रन है।

संबंधित खबरें...

Back to top button