Naresh Bhagoria
17 Dec 2025
बिजावर (राईपूरा): बिजावर अनुभाग अंतर्गत किशनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम राईपुरा में एक 23 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना सामने आई है। वहीं घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, मामले में मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना और हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम राईपुरा निवासी दीपा पाठक (23 वर्ष), पत्नी संजीव पाठक, का शव मंगलवार की शाम उनके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही किशनगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू की।
मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने इस घटना को आत्महत्या मानने से साफ इनकार कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि दीपा को उसके पति, सास और ननद द्वारा लंबे समय से शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों का दावा है कि दीपा की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे पर लटकाया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए परिजनों ने बिजावर में पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
न्याय की मांग को लेकर अड़े परिजनों ने प्रशासन के सामने कड़ी शर्त रखी है। उनकी मांग है कि शव का पोस्टमार्टम महिला चिकित्सक सहित पांच डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा किया जाए, ताकि मौत के सही कारणों का खुलासा हो सके और निष्पक्ष जांच हो। इसी मांग को लेकर परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल छतरपुर रवाना हो गए हैं।
किशनगढ़ पुलिस थाना प्रभारी वीरेंद्र रैकवार ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल हर पहलू से मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। नवविवाहिता की मौत के इस संवेदनशील मामले ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न जैसे मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
खबर इनपुट- (रवि बरसाइंया )