
खरगोन/बड़वानी। मध्य प्रदेश में रामनवमी पर मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजन हुए। वहीं शहरों सहित अंचल में जगह-जगह आकर्षक शोभायात्राएं निकाली गई। खरगोन और बड़वानी जिले के सबसे संवेदनशील क्षेत्र सेंधवा में भारी पुलिस बल के बीच शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जय श्रीराम के नारे गूंजे।
गौरतलब है कि गतवर्ष रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान यहां पर विवाद हो गया था। इसलिए इस बार चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।
भगवा पताकाओं से पटा शहर
खरगोन में रामनवमी पर जगह-जगह भगवा पताकाएं फहराई गई हैं। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा के स्वागत के लिए सराफा बाजार, पोस्ट आफिस चौराहा, एमजी रोड, तालाब चौक, टवड़ी मोहल्ला भगवा पताकाओं से पटा हुआ है। वहीं पुलिस एवं प्रशासन भी अलर्ट नजर आ रहा है। रामनवमी के उत्सव में गत वर्ष बिगड़ी शहर की फिजां को देखते हुए इस वर्ष कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसके लिए शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जय श्रीराम के नारे से गूंजा सेंधवा
सेंधवा में इस साल भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य संगठनों द्वारा भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा के स्वागत के लिए पूरा नगर भगवा पताका उसे सजाया गया। जगह-जगह संगीतमयी भजनों के साथ जय श्रीराम के नारे गूंजे। यात्रा पर जगह-जगह पुष्पवर्षा भी हुई। सेंधवा के किला गेट के सामने स्थित राम मंदिर में दोपहर 12 बजे भगवान राम की महाआरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भागीदारी की। आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
#बड़वानी : सेंधवा में #रामनवमी पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं भारी #पुलिस बल के बीच शोभायात्रा निकाली गई।@MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate #MPPolice #JayShriRam #ShriRam #श्री_रामनवमी #रामनवमी_2023 #रामनवमी_की_बधाई #RamNavami #Navami #Navratri pic.twitter.com/1pZbSDq1lS
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2023
बड़वानी में किए सुरक्षा के पुख्ता
इधर, बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मॉनिटरिंग में यात्रा निकली है। जबिक, एक दिन पूर्व ही इंदौर जोन आईजी राकेश गुप्ता एवं निमाड़ रेंज डीआईजी तिलकसिंह ने यहां पर निरीक्षण कर पुख्ता सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।