
नागौर। राजस्थान के नागौर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पुलिसकर्मियों की कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिलाकर्मी सहित 6 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री की झुंझुनू सभा में शामिल होने जा रहे थे, उसी दौरान उनकी कार ट्रक से जा टकराई।
एक ने रास्ते में तोड़ा दम
यह भीषण हादसा नेशनल हाइवे 58 के चूरू जिले के सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में हुआ। सुबह करीब 5:30 सभी पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री की राजस्थान के झुंझुनू में होने वाली सभा में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान उनकी कार कानूता चौकी के पास ट्रक से जा भिड़ी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। मरने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचंद्र, कॉन्स्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीणा, थानाराम और महिला थाने की कॉन्स्टेबल महेंद्र के रूप में हुई है। वहीं हेड कॉन्स्टेबल सुखाराम और कॉन्स्टेबल सुखाराम घायल हुए, जहां अस्पताल ले जाते समय कॉन्स्टेबल सुखाराम ने भी दम तोड़ दिया।
सीएम ने जताया दुख
दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा, आज सुबह-सुबह चुरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र से वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने का दुःखद समाचार प्रप्त हुआ। इस हादसे में दिवंगत सभी पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ हमारी गहन संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
(इनपुट – विवेक राठौर)
One Comment