People's Reporter
5 Nov 2025
संदीप पाठक, संत नगर। राजाभोज एयरपोर्ट का अक्टूबर विंटर शेड्यूल में स्वरूप बदलने जा रहा है। अब यहां यात्रियों को सुविधा के साथ ही टर्मिनल भवन नये रूप में नजर आएगा। यात्रियों के आगमन और प्रस्थान क्षेत्र में परिवर्तन होगा और 25 अक्टूबर विंटर शेड्यूल से यात्रियों को अलग-अलग प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों की संख्या भी अधिक मिलेगी और उन्हें डिजी यात्रा भी मिल जाएगी। राजाभोज एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है।
एयरपोर्ट के प्रथम तल से यात्री टर्मिनल भवन में जा सकेंगे और निचले तल से यात्री सीधे बाहर निकल सकेंगे। इससे यातायात व्यवस्था में काफी सुधार हो जाएगा और जाम से निजात मिल जाएगी। वर्तमान में एयरपोर्ट पर आगमन और प्रस्थान करने के लिए प्रथम तल पर व्यवस्था है। जिससे यात्रियों की भीड़ होने के कारण असुविधा होती है। इससे यात्री हैंडलिंग क्षमता बढ़कर 3,000 होगी, टर्मिनल भवन का क्षेत्र बढ़कर 29,225 वर्गमीटर होगा। इसका निर्माण कार्य 24 फरवरी 2024 में शुरू हुआ था। इसे 25 अक्टूबर से पहले शुरू करने की तैयारी है।
यात्रियों को विंटर शेड्यूल से डिजी यात्रा की बड़ी सुविधा भी मिल जाएगी। यह एक आधुनिक है जो फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस सुविधा के माध्यम से यात्रियों की पहचान उनके चेहरे से होगी, जिससे कागजी दस्तावेजों की मैन्युअल जांच की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी, प्रवेश प्रक्रिया तेज और सुगम होगी और यात्रियों का समय बचेगा और परेशानी कम होगी।
यात्रियों को केवल एक बार अपनी पहचान और चेहरे का बायोमेट्रिक डेटा रजिस्टर करना होगा। यह पंजीकरण ऑनलाइन या एयरपोर्ट के कियोस्क पर किया जा सकता है। इसके बाद, यात्री पेपरलेस और कॉन्टैक्टलेस यात्रा का लाभ उठा सकेंगे, क्योंकि उनका चेहरा ही उनका बोर्डिंग पास और पहचान पत्र होगा।
ये भी पढ़ें: आर्मी चीफ बोले- जल्द हो सकता है अगला युद्ध, तैयारी जरूरी; ऑपरेशन सिंदूर पर मिला था फ्रीहैंड
-विंटर शेड्यूल 25 अक्टूबर में होगा लागू
-प्रतिदिन 60 उड़ानों का हो जाएगा मूवमेंट
-इंडिगो कम्पनी कुल 21 उड़ानें होंगी
-एयर इंडिया की 4 उड़ानें होंगी
-एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3 उड़ानें होंगी
-फ्लाईबिग की 2 क्षेत्रीय उड़ानें रहेंगी
-दिल्ली के लिए 8 उड़ानें
-बेंगलुरु के लिए 4 उड़ानें
-मुंबई के लिए 3 उड़ानें
-पुणे के लिए 3 उड़ानें
-हैदराबाद के लिए 2 उड़ानें
-अहमदाबाद, गोवा, दतिया, रीवा, रायपुर, नवी मुंबई और कोलकाता प्रत्येक के लिए 1-1 उड़ान की सुविधा रहेगी।
[quote name="रामजी अवस्थी, डायरेक्टर भोपाल एयरपोर्ट" quote="बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए टर्मिनल भवन को विकसित किया जा रहा है। यहां निचले तल से यात्री बाहर निकल सकेंगे और प्रथम तल से टर्मिनल भवन में प्रवेश कर सकेंगे। इसका काम अंतिम चरण में है और 25 अक्टूबर से पहले शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही डिजी यात्रा की बड़ी सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। विंटर में कई उड़ानों की संख्या भी बढ़ने की उम्मीद है।" st="quote" style="1"]