Aakash Waghmare
21 Dec 2025
Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Aakash Waghmare
19 Dec 2025
Aakash Waghmare
19 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टेस्ट और वन-डे टीम के कप्तान शुभमन गिल इन दिनों टी-20 विश्व कप 2026 में नहीं चुने जाने के लिए चर्चाओं का केंद्र बन गए हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल और संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं सोमवार को पंजाब ने घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया है। 18 सदस्यीय घोषित हुई टीम में शुभमन को जगह मिली है।
पंजाब टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले से करेगी। हालांकि, टीम के प्रमुख खिलाड़ी शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह कितने मैचों में हिस्सा ले पाएंगे, इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। इसकी वजह यह है कि भारतीय टीम को 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसके चलते इन खिलाड़ियों की उपलब्धता चयन और कार्यभार प्रबंधन पर निर्भर करेगी।
बता दें शुभमन गिल का चयन इसलिए भी बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें हाल ही में भारत की आगामी टी-20 वर्ल्ड कप टीम और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर रखा गया था। जहां इस फैसले के बाद गिल के फॉर्म और भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।
ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी गिल के लिए खुद को दोबारा साबित करने का बड़ा मंच साबित हो सकती है। यह टूर्नामेंट उनके लिए न सिर्फ फॉर्म में वापसी करने का मौका होगा, बल्कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अपनी तकनीक, निरंतरता और मैच जिताने की क्षमता दिखाने का भी अहम अवसर रहेगा। गिल के अच्छे प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का भरोसा दोबारा जीतने की राह भी खुल सकती है।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए पंजाब के सभी मुकाबलें जयपुर में आयोजित होंगे। हालांकि टीम पिछले सीजन में क्वार्टर फाइनल हारकर बाहर हो गई थी। लेकिन इस बार टीम ट्रॉफी जीतने की दावेदारी एक बार फिर मजबूती से पेश कर रही हैं। वहीं बात करे टीम के बैटिंग डिपार्टमेंट की तो टीम के पास शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा के साथ ही प्रभसिमरन सिंह जैसे नाम भी शामिल है जो आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इन प्लेयर्स की मदद से टीम को मजबूती मिलेगी।