राष्ट्रीय

अजान vs हनुमान चालीसा: लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे का अल्टीमेटम खत्म… उतरेंगे लाउडस्पीकर, या मचेगा बवाल?

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे की ओर से सरकार को दिया गया अल्टीमेटम आज पूरा हो गया है। मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे को धारा 149 के तहत नोटिस भेजा है। राज ठाकरे ने समर्थकों से आज जहां भी लाउडस्पीकर पर अजान बजेगी वहां हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्देश दिया था।

पूरे राज्य में मनसे नेताओं को नोटिस जारी

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की खुली चेतावनी के बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया है। मुंबई समेत पूरे राज्य में मनसे नेताओं को नोटिस दिए जा रहे हैं। इसमें चेतावनी दी जा रही है कि अगर किसी तरह की गड़बड़ी की अथवा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो सीधे तौर पर नुकसान की वसूली की जाएगी।

MNS प्रमुख राज ठाकरे के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई।

राज ठाकरे ने पत्र जारी कर कही थी ये बात

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को भी एक पत्र जारी कर लोगों से कहा कि 4 मई उन सभी स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ होगा, जहां लाउडस्पीकर से अजान की जाती है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर एक सामाजिक मुद्दा है, ना कि धार्मिक। हम देश की शांति भंग नहीं करना चाहते हैं। हम कोई दंगा नहीं चाहते, लेकिन अगर लाउडस्पीकर की बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो हम भी इस मुद्दे पर अडिग रहेंगे।

राज ठाकरे द्वारा जारी किया गया संदेश।

लाउडस्पीकर बजता देखे तो 100 नंबर पर करें शिकायत

पत्र में मनसे प्रमुख ने लोगों से आग्रह किया है कि वे बुधवार को जहां भी लाउडस्पीकर पर ‘‘अजान’’ सुनें वे वहां लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायें।’’ पत्र में उन्होंने लोगों से अजान की आवाज सुनने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को भी कहा है।

ये भी पढ़ें- राज ठाकरे की चेतावनी के बाद उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, अब बिना इजाजत नहीं लगाया जा सकेगा लाउडस्पीकर

याद दिलाया बालासाहेब ठाकरे का बयान

राज ठाकरे ने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि सालों पहले शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदय सम्राट श्री बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि सभी लाउडस्पीकरों को बंद करने की जरूरत है। क्या आप इसका पालन करने जा रहे हैं, या आप किस गैर-धार्मिक शरद पवार का अनुसरण करने जा रहे हैं जिन्होंने आपको सत्ता में बनाए रखा है। महाराष्ट्र के लोगों को बताएं कि क्या होने वाला है?’

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button