टला बड़ा हादसा! पीलीभीत सेक्शन में रेल पटरी दो हिस्सों में टूटी, ट्रेनों का आवागमन हुआ बाधित, ट्रैक मिला सरिया
Publish Date: 1 Dec 2024, 3:40 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत रेल सेक्शन में पूरनपुर मैलानी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन पर रविवार सुबह साढ़े 6 बजे मैलानी की ओर से एक मालगाड़ी पूरनपुर से दुधिया खुर्द स्टेशन के लिए रवाना हुई। जिले के दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन संदिग्ध परिस्थितियों में टूटी हुई पाई गई। ग्रामीणों का कहना है कि मालगाड़ी के गुजरते समय धर्मापुर गांव के पास तेज आवाज के बाद अचानक रेल पटरी दो हिस्सों में बंट गई थी। घटनाओं के बाद रेलवे प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने दी सूचना
ग्रामीणों की सूचना पर धर्मापुर खुर्द स्टेशन मास्टर ने टूटी रेल पटरी को देखने के बाद विभागीय उच्चाधिकारियों को बताया। तब तकनीकी विभाग के इंजीनियर, टी आई पीके चतुर्वेदी ,कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और टूटी हुई पटरी की मरम्मत शुरू की गई। इस दौरान गुजरने वाले यात्री ट्रेन 10 और तीस किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से गुजारी गईं।
टूटी पटरी का वीडियो वायरल
रेलवे के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार पूरनपुर दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के बीच 218/5ट्ठ 6 के पास यह घटना तब सामने आई, जब रेलवे लाइन से अचानक तेज आवाज आई और पटरी टूटी हुई पाई गई। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। टूटी रेल पटरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
रेलवे लाइन पर मिला लोहे का सरिया
इस प्रकरण पर पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) राजेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि ठंड के मौसम में पटरियों में दरारें आना आम बात है। टूटी हुई पटरी को दुरुस्त कर मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इसके कारण पीलीभीत की ओर से जाने वाली सबरी गाड़ी संख्या 55357 ट्रेन करीब आधा घंटा विलंब से रवाना हो सकी। इससे पहले पीलीभीत सेक्शन में बरेली रेल पथ की ओर जहानाबाद थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन पर लोहे का सरिया रखा मिला था। समय रहते इसकी जानकारी मिल गई थी। इस प्रकार की दो घटनाएं घटित होने के बाद रेलवे प्रशासन ने गंभीरता दिखाकर जांच टीमें गठित की हैं और सतर्कता भी बढ़ा दी गई है।
वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More