Shivani Gupta
10 Oct 2025
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक प्यार में हद पार करने देना वाला मामला सामने आया है। यहां 70 साल के एक बुजुर्ग ने 30 साल की युवती के साथ प्रेम विवाह किया है। दोनों ने न सिर्फ अपने प्यार को स्वीकार किया, बल्कि विधि-विधान के साथ सात फेरे लेकर इसे एक नई पहचान दी है। वहीं, युवती की यह दीवानगी लोगों को हैरान कर रही है।
यह अजब-गजब मामला बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा अटल आवास का है। यहीं के निवासी 70 साल दादू राम गंधर्व को मोहल्ले में रहने वाली 30 साल युवती से प्यार हो गया। युवती ने भी दादू राम के प्रेम को स्वीकार कर लिया। दोनों ने समाज की परवाह किए बिना शादी करके साथ जीवन बिताने का फैसला किया।
दादू राम और युवती ने आज मोहल्ले के शिव मंदिर में शादी की है। उन्होंने भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और वरमाला, सिंदूर समेत विवाह की सभी रस्में पूरी कीं। खास बात यह रही कि दोनों के इस अजब-गजब प्रेम विवाह में पूरा मोहल्ला बाराती बन गया। मोहल्लेवासियों ने गाजे-बाजे के साथ नाच-गाकर शादी में शामिल हुए और जीवन कि लिए दोनों को शुभकामनाएं दीं।
शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है की बुजुर्ग अपनी मुछ पर ताव दे रहा है। वहीं, युवती भी खुश दिख रही है। दोनों की प्यार के लिए दीवानगी को लोग काफी पसंद कर रहे है।