Shivani Gupta
23 Jan 2026
Shivani Gupta
23 Jan 2026
Shivani Gupta
23 Jan 2026
Aakash Waghmare
23 Jan 2026
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में सुनील शेट्टी ने व्यक्तित्व अधिकारों (पर्सनैलिटी राइट्स) की सुरक्षा के लिए मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ वेबसाइट बिना अनुमति के मेरी और नातिन इवारा की तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने अदालत से अपील करते हुए कहा कि मेरी और नातिन की सारी फोटो हटाई जाएं। भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए व्यक्तित्व अधिकारों की अपील की है। वहीं, कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया है।
सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्हें अपनी पर्सनैलिटी और तस्वीरों का अधिकार है। बिना अनुमति उन्हें इस्तेमाल करना और सार्वजनिक करना उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है। वहीं, कोर्ट में वकील बीरेंद्र सराफ ने दलील देते हुए कहा कि एक रियल एस्टेट एजेंसी और एक गैम्बलिंग साइट की वेबसाइट ने एक्टर की तस्वीर डिस्प्ले की है, जबकि वह उनसे जुड़े नहीं हैं।
मामले की सुनवाई जस्टिस आरिफ डॉक्टर की पीठ ने की। अदालत ने सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया है। सुनील शेट्टी ने अपनी याचिका में मांग की है कि कोर्ट तुरंत सभी वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट्स को आदेश दे कि वो उनकी तस्वीरें हटाएं और भविष्य में बिना अनुमति उनका उपयोग न करें।