Manisha Dhanwani
29 Sep 2025
नई दिल्ली। केरल के एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व ABVP नेता प्रिंटू महादेव के विवादित बयान ने देश की सियासत गरमा दी है। महादेव ने कहा था कि, “राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी।” इस टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाते हुए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि, यदि इस मामले पर सख्त कदम नहीं उठाए जाते, तो इसे विपक्ष के नेता के खिलाफ हिंसा को वैध ठहराने की कोशिश माना जाएगा।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा कि, यह महज जुबान फिसलने या लापरवाह टिप्पणी का मामला नहीं है, बल्कि विपक्ष के नेता को असुरक्षित बनाने का एक सोचा-समझा प्रयास है।
उन्होंने लिखा- “यह जानबूझकर फैलाए गए नफरत के जहरीले माहौल का असर है। अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि बताएं आपकी पार्टी और सरकार किस विचारधारा के पक्ष में हैं।”
वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि, अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इसे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने और वैध बनाने की साजिश समझा जाएगा।
कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के वरिष्ठ सदस्य रमेश चेन्नीथला ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता ने खुले तौर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता को मौत की धमकी दी है। इसके बावजूद केरल पुलिस उनके खिलाफ केस दर्ज करने में हिचक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की यह चुप्पी बीजेपी और CPI(M) के बीच मिलीभगत को दिखाती है।
इस बीच राहुल गांधी भारत में नहीं हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया कि राहुल गांधी इन दिनों दक्षिण अमेरिकी देशों के दौरे पर हैं, जहां वे राजनीतिक नेताओं, छात्रों और कारोबारियों से मुलाकात करेंगे। हालांकि यात्रा की अवधि और देशों के नाम का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है।
राहुल गांधी को फिलहाल Z+ सिक्योरिटी कवर मिला हुआ है। केंद्र सरकार ने 2019 में गांधी परिवार की SPG सुरक्षा वापस ले ली थी, जिसके बाद से CRPF उनकी सुरक्षा संभाल रही है।
CRPF ने हाल ही में राहुल गांधी के सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ने पर चिंता जताई थी। एजेंसी ने बताया कि पिछले 9 महीनों में राहुल गांधी 6 बार विदेश यात्रा पर गए और इनमें से किसी की भी जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को पहले से नहीं दी गई। CRPF का कहना है कि इस तरह की चूक उनकी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है।
प्रिंटू महादेव ABVP के पूर्व राज्य अध्यक्ष रहे हैं और फिलहाल बीजेपी के प्रवक्ता के तौर पर सक्रिय हैं। डिबेट के दौरान लद्दाख हिंसा पर चर्चा हो रही थी, तभी उन्होंने राहुल गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह बयान सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है और इस पर तुरंत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।