Priyanshi Soni
30 Oct 2025
Shivani Gupta
30 Oct 2025
Shivani Gupta
29 Oct 2025
Priyanshi Soni
29 Oct 2025
‘बाहुबली’ की गर्जना के बाद अब एक और ‘स्पिरिट’ उठ खड़ी हुई है और इस बार, यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि प्रभास के करियर का सबसे रिस्की और रिवॉल्यूशनरी कदम माना जा रहा है। संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ का ऑडियो टीजर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर आग लग गई है। सिर्फ 60 सेकंड का ये टीजर ऐसा है, जिसने फैंस को हैरान, उत्साहित और कुछ हद तक कंफ्यूज कर दिया है।
20 अक्टूबर को जब प्रभास ने अपना 46वां जन्मदिन मनाया, तो उनके फैंस को मिला अब तक का सबसे बड़ा गिफ्ट- ‘स्पिरिट’ का ऑडियो टीजर। सिर्फ आवाजों के जरिए रचा गया यह माहौल रहस्यमय है, तीखा है और भीतर तक उतर जाने वाला है।
टीजर में दो किरदार सुनाई देते हैं — एक जेलर और उसका सहायक। सहायक जब जेलर को ‘शालीनता बनाए रखने’ की बात कहता है, तो जेलर की अगली लाइन इंटरनेट पर ट्रेंड बन जाती है- उसके कपड़े उतारो… बस इतना सुनते ही सोशल मीडिया पर तूफान मच गया। फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया- क्या प्रभास इस फिल्म में न्यूड सीन करने जा रहे हैं?
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQKQW1kEhWL/?utm_source=ig_web_copy_link"]
ऑडियो टीजर की आखिरी लाइन में जो रहस्य और तीव्रता है, उसने फैंस को अंदर तक झकझोर दिया है। यह सिर्फ डायलॉग नहीं, बल्कि एक वादा है कि ‘स्पिरिट’ में प्रभास वो करने जा रहे हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया। कई लोग इसे प्रभास के लिए एक ट्रांसफॉर्मेशनल मोमेंट मान रहे हैं। ‘ग्रेट आंध्रा’ की रिपोर्ट ने तो इस आग में घी डालते हुए लिखा कि फिल्म में एक ‘न्यूड सीन’ हो सकता है — जिसे या तो रचनात्मक रूप से या विजुअल ट्रिकिंग के ज़रिए दिखाया जाएगा।
अगर कोई निर्देशक है जो ‘अनकंफर्टेबल रियलिज्म’ को खूबसूरती से पेश कर सकता है, तो वह है संदीप रेड्डी वांगा। उनकी पिछली फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के बीच का बोल्ड सीन चर्चा में रहा था। वांगा के सिनेमा की खासियत यही है - वह इंसान की भावनाओं के सबसे गहरे, सबसे कच्चे हिस्से को सामने लाने से डरते नहीं। फैंस का कहना है- अगर कोई अभिनेता इस स्तर का रिस्क ले सकता है, तो वह प्रभास ही हैं।
‘बाहुबली’ के बाद प्रभास को हर बार एक भव्य, वीर और रॉयल छवि में देखा गया। लेकिन ‘स्पिरिट’ का टीजर बताता है कि यह फिल्म उस छवि को तोड़ने वाली है। यह कहानी एक पूर्व पुलिसवाले की है- जो अपने भीतर के अंधकार, अपराध और आत्मग्लानि से जूझ रहा है। सिर्फ एक आवाज़ से यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ‘स्पिरिट’ प्रभास की अब तक की सबसे इन्टेंस फिल्म होने वाली है। उनकी आवाज़ में क्रोध और नियंत्रण दोनों हैं- जैसे कोई आदमी जो कानून का रक्षक था, अब अपने ही भीतर कानून ढूंढ रहा हो।
टीजर आते ही ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर #Spirit और #PrabhasSpirit ट्रेंड करने लगे। एक फैन ने लिखा- यह सिर्फ फिल्म नहीं, प्रभास की नई आत्मा है। वांगा ने फिर एक दैत्य जगाया है।
दूसरे यूजर ने कहा- अगर यह न्यूड सीन है, तो यह सिर्फ बोल्ड नहीं, बल्कि करियर डिफाइनिंग मोमेंट होगा। वहीं, कुछ फैंस ने यह भी माना कि यह सीन पूरी तरह डिजिटल इफेक्ट्स या बॉडी डबल्स से बनाया जा सकता है — ताकि प्रभास की सीमाओं का सम्मान हो और फिल्म की विजन भी बरकरार रहे।
यह पहली बार है जब प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा साथ काम कर रहे हैं। दोनों ही कलाकार अपने-अपने क्षेत्र में इंटेंसिटी और साइलेंस की ताकत के लिए जाने जाते हैं। वांगा अपने किरदारों को ‘पागलपन के किनारे’ तक ले जाते हैं — और प्रभास का चेहरा उस शांत तूफान को बखूबी व्यक्त कर सकता है। फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ — पांच भाषाओं में शूट किया जा रहा है। इसका बजट भी वांगा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है।