Shivani Gupta
29 Oct 2025
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने अभिनेता परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया है। यह फिल्म 31 अक्टूबर को देशभर में रिलीज होने वाली है।
हाईकोर्ट में वकील शकील अब्बास ने एक जनहित याचिका (PIL) दाखिल की थी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करती है और इससे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका है। याचिकाकर्ता के अनुसार, फिल्म के टीजर और पोस्टर में ताजमहल के गुंबद को ऊपर उठाते हुए दिखाया गया है, जिसके नीचे भगवान शिव की आकृति दिखाई देती है। इस दृश्य ने धार्मिक और ऐतिहासिक बहस को जन्म दिया है।
‘द ताज स्टोरी’ के लेखक और निर्देशक तुषार अमरीश गोयल हैं, जबकि इसका निर्माण सुरेश झा ने किया है। फिल्म में परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी ताजमहल के निर्माण से जुड़े विवादित सवालों और ऐतिहासिक मान्यताओं की पड़ताल करती है, जो पारंपरिक इतिहास को नई दृष्टि से देखने की कोशिश करती है।