Garima Vishwakarma
29 Dec 2025
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन को इस साल उनकी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। लेकिन अब इस सम्मान को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। एक यूजर ने अभिषेक पर अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगाया, जिसके बाद एक्टर ने शांत लेकिन मजबूत जवाब देकर सबकी तारीफ बटोरी।
एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्स (Twitter) पर लिखा- अभिषेक बच्चन भले ही एक अच्छे इंसान हैं, लेकिन उन्होंने अवॉर्ड खरीदा है। उनका करियर इस बात की मिसाल है कि कैसे पैसे और पीआर की मदद से पहचान बनाए रखी जा सकती है। उनकी कोई सोलो ब्लॉकबस्टर नहीं रही है।
यूजर ने आगे कहा कि ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म को ‘बहुत कम लोगों ने देखा’ और कई ऐसे एक्टर्स हैं जो अभिषेक से कहीं बेहतर हैं, लेकिन उन्हें पहचान या अवॉर्ड नहीं मिलते क्योंकि उनके पास पैसा और पीआर की ताकत नहीं है।
इस आरोप पर अभिषेक बच्चन ने बेहद शालीन अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा- मैंने कभी कोई अवॉर्ड नहीं खरीदा और न ही कोई आक्रामक पीआर किया। मैंने सिर्फ मेहनत, खून-पसीना और आंसू बहाए हैं। मुझे पता है कि आप शायद मेरी बात पर विश्वास नहीं करेंगे, इसलिए अब मैं और भी मेहनत करूंगा ताकि अगली बार जब मैं कुछ हासिल करूं, तो आपको मुझ पर शक न हो। मैं आपको गलत साबित करके दिखाऊंगा।