Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
त्योहारों की रौनक अब खत्म हो चुकी है और अगर आप आराम के साथ कुछ नया देखने की सोच रहे हैं, तो नवंबर का महीना आपके लिए शानदार रहेगा। इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई नई फिल्में और बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट—
बर्फ से ढके कश्मीर के खूबसूरत शहर बारामूला में सेट यह सुपरनैचुरल सस्पेंस ड्रामा आपको रहस्य और डर दोनों का एहसास कराएगा। कहानी एक छोटे बच्चे के लापता होने से शुरू होती है और डीएसपी रिदवान सैय्यद (मानव कौल) की जांच के दौरान कई चौंकाने वाली सच्चाइयां सामने आती हैं।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/p/DP51jDdDAo9/?utm_source=ig_web_copy_link"]
हुमा कुरैशी एक बार फिर रानी भारती के किरदार में लौट रही हैं। इस बार रानी अब राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखती हैं और प्रधानमंत्री जैसे तगड़े विरोधी से टक्कर लेती हैं। सीरीज राजनीति, शक्ति संघर्ष और सस्पेंस से भरी होगी।
[youtube-video link="https://youtu.be/Rnqjf5qJze4?si=K8swPd25iEghgarh"]
शेफाली शाह एक बार फिर डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी के रूप में लौट रही हैं। इस सीजन में वह मानव तस्करी के बड़े नेटवर्क से जूझती नजर आएंगी। पहले दो सीजन की तरह, यह सीजन भी रियलिस्टिक और इमोशनल क्राइम थ्रिलर होने वाला है।
[youtube-video link="https://youtu.be/Qa7YAznEhok?si=9IvsKZAUXGkMFeF9"]
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की सुपरहिट कोर्टरूम कॉमेडी अब ओटीटी पर आ रही है। अगर आपने यह फिल्म थिएटर में मिस कर दी थी, तो अब घर बैठे 14 नवंबर से देख सकते हैं। जॉली एलएलबी 3 में कोर्ट ड्रामा के साथ ढेर सारा ह्यूमर और ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
[youtube-video link="https://youtu.be/eSgJ8PfSUSk?si=c3zvMmiUowjNWQyB"]
मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में वापसी कर रहे हैं। इस सीजन में उन्हें अपने करियर का सबसे मुश्किल मिशन पूरा करना होगा। एक्शन, इमोशन और थ्रिल से भरपूर यह सीरीज दर्शकों के बीच फिर चर्चा में रहने वाली है।
[youtube-video link="https://youtu.be/930smH0MYkc?si=OZl_13qERybtmVzx"]
फैंस के लंबे इंतज़ार के बाद ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 आखिरकार लौट रहा है। यह सीजन दो हिस्सों में रिलीज़ होगा, जिसमें पहला पार्ट 26 नवंबर को आएगा। इस बार कहानी में पहले से ज्यादा सस्पेंस, थ्रिल और इमोशन देखने को मिलेगा।
[youtube-video link="https://youtu.be/iKZyYdwS3Wg?si=J7NoxvqnHkMbn7Od"]
इस महीने का ओटीटी कैलेंडर भरपूर मनोरंजन से भरा है- थ्रिलर, पॉलिटिक्स, ड्रामा, एक्शन और मिस्ट्री, सब कुछ एक साथ मिलेगा। तो अपना पॉपकॉर्न तैयार करें और अपने पसंदीदा शो को मार्क करना न भूलें।