Shivani Gupta
29 Oct 2025
मनोरंजन डेस्क। परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसे मैडॉक फिल्म्स ने यूट्यूब के साथ इंस्टाग्राम पर साझा किया और कैप्शन में लिखा, 'वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा' यह फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की अनकही और सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म को दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
बता दें, ट्रेलर से पहले, निर्माताओं ने अरुण खेत्रपाल की जयंती पर फिल्म ‘इक्कीस’ का पोस्टर जारी किया। पोस्टर के साथ कैप्शन था। अरुण खेत्रपाल की जयंती पर, ‘इक्कीस’ की शूटिंग पूरी हो गई है। यह एक ऐसी कहानी है जो हमेशा हमारे दिलों में रहेगी।
फिल्म ‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, दीपक डोबरियाल, विवान शाह, सिकंदर खेर और राहुल देव सहित कई अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स और दिनेश विजान प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। ‘इक्कीस’ 1971 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है और यह परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल, जो सबसे कम उम्र के अधिकारी थे, की कहानी से प्रेरित है।