इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

विजयवर्गीय को गुलाबजामुन, समोसे खिलाने में चले गए पद

सुरजीत और सदाशिव को कांग्रेस ने निलंबित किया

इंदौर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को समोसे और गुलाबजामुन खिलाना जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव और शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा को भारी पड़ा। संगठन प्रभारी ने दोनों को निलंबित कर दिया है। सदाशिव यादव का कहना है कि उन्होंने लेटर का जवाब दे दिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश नायक का कहना है कि दोनों नेताओं ने अब तक जवाब नहीं दिया है। अगर जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं हुई तो पूर्णकालिक निलंबन कर दिया जाएगा । दरअसल 12 जुलाई को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पौधरोपण का न्यौता देने गांधी भवन गए थे। वहां पर उनकी जमकर खातिरदारी की गई थी।

यह लिखा है नोटिस में

एक ऐसा व्यक्ति (विजयवर्गीय) जिसने मां अहिल्या की नगरी में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की एवं इंदौर की जनता से उनके मत का अधिकार छीना। ऐसे व्यक्ति का स्वागत सत्कार इन्दौर जिला कांग्रेस कमेटी गांधी भवन में करना अनुशासन हीनता है। आप सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण दें।

अब आगे क्या

सूत्रों का कहना है कि सुरजीत सिंह के भाजपा में जाने की चर्चा लोकसभा चुनाव के दौरान ही थी। उस समय किसी कारणवश उनकी भाजपा में एंट्री रूक गई थी अब वे फिर से भाजपा में एंट्री के प्रयास कर सकते हैं। वहीं सदाशिव यादव का कार्यकाल पूरा हो चुका था। इस मामले में कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह से चर्चा करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया।

संबंधित खबरें...

Back to top button