
इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पोस्टर वार शुरू हो गया है। स्मृति ईरानी के इंदौर दौरे पर पहुंचने से पहले ही उनके पोस्टर लग गए। पोस्टर में लिखा- महंगाई डायन की ओर से इंदौर में स्मृति ईरानी का स्वागत है। वहीं दूसरी ओर कमलनाथ के रीगल चौराहे पर लगे पोस्टर पर लिखा- करप्शन नाथ और वांछित नाथ।
जब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को यह जानकारी लगी कि कमलनाथ के रीगल चौराहे पर पोस्टर लगे हुए हैं तो कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे और जय-जय कमलनाथ के नारों के साथ उन सभी पोस्टरों को हटाते नजर आए। वहीं नगर निगम द्वारा स्मृति ईरानी के पोस्टर को हटाया गया। वहीं कल भोपाल में भी कमलनाथ और शिवराज के पोस्टर लगे थे।
ओछी राजनीति की जा रही है : अमित चौरसिया
कमलनाथ के लगे हुए पोस्टर को लेकर संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने कहा कि इस तरह की ओछी राजनीति भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही है। इसकी शिकायत जल्द पुलिस कमिश्नर से करेंगे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि विधानसभा चुनाव नजदीक है और जिस तरह से शिवराज सिंह सरकार घोटालों की सरकार है। कुछ समय पहले सतपुड़ा भवन में भी आग लगी या लगवा दी गई। यह बड़ा सवाल है, लेकिन उसके बावजूद भी भाजपा के कार्यकर्ता आने वाले समय में इस तरह की राजनीति कर रहे हैं। जिससे आने वाले विधानसभा में वोटरों द्वारा कमलनाथ सरकार को चुनकर भाजपा सरकार को शिकस्त दी जाएगी।
#MP में पोस्टर पॉलिटिक्स, #इंदौर में #कमलनाथ और #स्मृति_ईरानी के लगे पोस्टर, लिखा- 'महंगाई डायन की ओर से इंदौर में स्मृति ईरानी का स्वागत है, दूसरे पोस्टर पर लिखा- करप्शन नाथ और वांछित नाथ, कल भोपाल में भी लगे थे नाथ और #शिवराज के पोस्टर, देखें #VIDEO@OfficeOfKNath @INCMP… pic.twitter.com/ykl9iGbQDI
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 24, 2023
स्मृति ईरानी को महंगाई पर बोलना चाहिए : खंडेलवाल
शहर प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने स्मृति ईरानी के पोस्टर लगाए थे। विवेक खंडेलवाल का कहना था कि स्मृति ईरानी का 2 दिन का इंदौर दौरा है। साल 2014 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब स्मृति ईरानी को यही गैस की टंकी काफी महंगी लगती थी, लेकिन साल 2023 में यही गैस की टंकी उन्हें महंगी नहीं लगती है। यदि वह इंदौर आती है तो उन्हें महंगाई के ऊपर कुछ कहना चाहिए।
ये भी पढ़ें- MP में ‘पोस्टर पर पॉलिटिक्स’ : कांग्रेस बोली- BJP की साजिश, भाजपा का पलटवार- आस्तीन के सांपों की हरकत
पोस्टर में लिखा- ‘करप्शन नाथ’
राजधानी भोपाल के मनीषा मार्केट समेत कुछ जगहों पर कमलनाथ के पोस्टर लगे हैं, इन पोस्टर्स में कमलनाथ को वॉन्टेड बताया गया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक बार कोड भी है। मोबाइल से इसे स्कैन कर वीडियो भी प्ले होगा। कोड से पहले लिखा हुआ है- ‘करप्शन नाथ के कांड जानें’। पोस्टर्स में कमलनाथ सरकार के 15 महीनों का जिक्र करते हुए घोटालों की बात कही गई है। साथ ही लिखा है कि 15 माह की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किए हैं घोटाले। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह पोस्टर किसने लगाए हैं।
(इनपुट– हेमंत नागले)