Manisha Dhanwani
12 Sep 2025
Mithilesh Yadav
11 Sep 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 सितंबर को मणिपुर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री सचिव पूनीत कुमार गोयल ने बताया कि यह दौरा राज्य में शांति, सामान्य स्थिति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। विपक्ष लगातार मोदी पर मणिपुर न जाने को लेकर सवाल उठा रहा था।
गौरतलब है कि मणिपुर में दो साल पहले कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा भड़की थी, जिसमें 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे।
मिजोरम : बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
मणिपुर : चुराचंदपुर के पीस ग्राउंड (कुकी बहुल इलाका) से 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे। मैतेई बहुल इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये की इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रमों को लेकर इम्फाल और चुराचंदपुर में सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि वे चाबियां, पेन, पानी की बोतलें, बैग, छाता, लाइटर, माचिस जैसी चीजें न लाएं। 12 साल से कम उम्र के बच्चों और बीमार व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल पर न लाने की सलाह दी गई है। चुराचंदपुर जिले में पहले से ही एयर गन पर रोक लगाई गई है।
पीएम मोदी के दौरे पर विपक्ष ने भी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अच्छा हुआ कि प्रधानमंत्री अब मणिपुर जा रहे हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आलोचना करते हुए कहा कि यह दौरा सिर्फ तीन घंटे का होगा, जो मणिपुर के लोगों का अपमान है और प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता की कमी दिखाता है।