Garima Vishwakarma
22 Nov 2025
Garima Vishwakarma
22 Nov 2025
Aakash Waghmare
21 Nov 2025
Mithilesh Yadav
21 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म महाराष्ट्र की मशहूर लावणी कलाकार और तमाशा कलाकार विथाबाई भाऊ नारायणगांवकर की बायोपिक है। हाल ही में खबर आई है कि, शूटिंग के दौरान श्रद्धा के पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके कारण फिल्म की शूटिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा कपूर इस फिल्म की शूटिंग डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में कर रही थीं। शूटिंग का शेड्यूल नासिक के औंधेवाड़ी इलाके में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा के साथ शूटिंग के दौरान एक छोटा हादसा हुआ, जिसमें उनके पैर में चोट लग गई।
श्रद्धा फिल्म में लावणी सीन शूट कर रही थीं और इस दौरान उन्होंने नऊवारी साड़ी, भारी गहनें और कमरपट्टा पहना था। डांस की तैयारी के लिए उन्होंने अपने शरीर का वजन लगभग 15 किलो बढ़ाया था, ताकि वह किरदार में पूरी तरह ढल सकें। डांस के दौरान उन्होंने गलती से सारा वजन बाएं पैर पर डाल दिया, जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और पैर में फ्रैक्चर हो गया।
श्रद्धा की चोट के बाद फिल्म की टीम ने शूटिंग को अस्थायी रूप से रोकने का फैसला किया। हालांकि, श्रद्धा चाहती थीं कि, समय बर्बाद न हो। उन्होंने सुझाव दिया कि, जिन सीन में ज्यादा मूवमेंट नहीं है, उन्हें मुंबई के मड आइलैंड पर शूट किया जा सकता है। टीम ने पहले क्लोज-अप और इमोशनल सीन की शूटिंग शुरू की, लेकिन श्रद्धा का दर्द बढ़ने के कारण शूटिंग फिर से रोक दी गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम दो हफ्ते बाद शूटिंग फिर से शुरू करेगी।