यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है। इसमें तय किया गया है कि चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा, जो भारतीय लोगों और छात्रों को निकालने में मदद करेंगे। ये मंत्री अन्य देशों के साथ छात्रों की निकासी में समन्वय स्थापित करने का काम करेंगे।
सिंधिया समेत ये चार मंत्री जाएंगे यूक्रेन के पड़ोसी देश
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।
यूक्रेन में फंसे छात्रों के साथ मारपीट का वीडियो
यूक्रेन में फंसे भारतीय मेडिकल छात्रों के साथ मारपीट और हिंसा की चिंताजनक खबरें सामने आ रहीं हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है और केंद्र सरकार से नागरिकों को जल्द सुरक्षित लाने की बात कही है। राहुल गांधी ने कहा है कि हम अपने नागरिकों को ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं।
[embed]https://twitter.com/RahulGandhi/status/1498125685793173509?cxt=HHwWisC5qfbXtMopAAAA[/embed]
ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों की हो रही वतन वापसी
ऑपरेशन गंगा के तहत 249 भारतीय छात्रों को लेकर एअर इंडिया की 5वीं फ्लाइट सोमवार को भारत पहुंची। रोमानिया के बुखारेस्ट से आई एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 1942 ने सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड किया। तीन दिनों में अबतक 1156 भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाया जा चुका है।
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारत पहुंची Air India की 5वीं फ्लाइट, तीन दिनों में 1156 भारतीयों की घर वापसी
UNSC में वोटिंग से भारत ने फिर बनाई दूरी
रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के स्पेशल इमरजेंसी सेशन में भेजने के लिए सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में वोटिंग हुई। प्रस्ताव के पक्ष में 11 और विपक्ष में 1 वोट पड़ा। भारत, चीन और UAE ने फिर वोटिंग से दूरी बनाए रखी।
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War 5th Day LIVE : जंग के बीच 30 फीसदी गिरी रूस की करेंसी, पुतिन का साथ देने बेलारूस भी यूक्रेन में भेजेगा सैनिक