ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने पर भड़के लोग, विरोध में उतरीं महिलाएं

भोपाल। राजधानी के बावड़िया कलां चौक पर प्रस्तावित शराब की दुकान को लेकर स्थानीय रहवासियों में भारी आक्रोश है। अस्पताल, मंदिरों और रिहायशी कॉलोनियों के पास दुकान खोले जाने के विरोध में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। महिलाओं और बुजुर्गों ने इस फैसले को सामाजिक वातावरण के लिए हानिकारक बताते हुए इसे तुरंत रोकने की मांग की है।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग

रहवासियों का कहना है कि शराब की दुकान खोलने का यह निर्णय सरकारी नियमों के खिलाफ है। नियमानुसार, किसी भी शराब दुकान को अस्पताल, धार्मिक स्थल और शैक्षणिक संस्थानों से उचित दूरी पर होना चाहिए। लेकिन यह दुकान महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित अस्पताल और आसपास की कॉलोनियों के बिल्कुल नजदीक है, जिससे लोगों में असंतोष फैल रहा है।

धार्मिक भावनाएं भी आहत

इस इलाके में कई मंदिर स्थित हैं, जिससे स्थानीय लोग धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचने की बात कह रहे हैं। विरोध कर रही महिलाओं का कहना है कि पहले ही युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है, ऐसे में घरों के पास शराब दुकान खोलना गलत संदेश देगा।

पहले भी बंद करवाई थीं शराब की दुकानें

गौरतलब है कि प्रदेश में धार्मिक शहरों में शराब की दुकानें बंद करने का फैसला लिया गया था। इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी शराब के विरोध में कई बार आंदोलन कर चुकी हैं। ऐसे में रहवासी क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का निर्णय सरकार की नीतियों के खिलाफ भी जाता है।

प्रशासन को दी चेतावनी

लोगों ने प्रशासन से दुकान को तुरंत हटाने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ये भी पढ़ें- यूनियन कार्बाइड कचरा जलाने को हाईकोर्ट की मंजूरी, ट्रायल रन से कोई नुकसान नहीं, 72 दिनों में पूरा होगा विनिष्टीकरण

संबंधित खबरें...

Back to top button