
इंदौर। शहर में रील बनाने वाले युवक-युवती यह भी नहीं सोचते कि वह अपनी टीआरपी बनाने के लिए क्या कुछ कर रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नगर निगम के कचरा वाहन में बैठकर युवक-युवती द्वारा रील बनाई गई है। वाहन चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। फिलहाल, सवाल यह उठता है कि आखिर गाड़ी संचालक ने वीडियो बनाने के लिए अनजान व्यक्ति को वाहन कैसे दे दिया।
रील बनाने का क्रेज जोरों पर
आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज जोरों पर है, इंदौर के युवक-युवती सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी मिल चुके हैं। उनके द्वारा कुछ दिनों पहले इंदौर में नगर निगम के कचरा वाहन में बैठकर रील्स बनाई गई और उसे सोशल मीडिया पर भी डाला गया। वीडियो में नगर निगम के कचरा वाहन का उपयोग साफ दिखाई दे रहा है। इस तरह से सरकारी वाहन किसी भी अनजान व्यक्ति को देना, नगर निगम की बड़ी लापरवाही है।
लापरवाह पर होगी कार्रवाई
बता दें कि जिस वाहन में बैठकर दोनों युवक-युवती रील्स बना रहे हैं, वह जोन क्रमांक 7 का बताया जा रहा है। वीडियो में गाड़ी का नंबर भी दिखाई दिया, जिसे वीर शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों का कहना था कि जिस किसी की भी लापरवाही होगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
#REEL बनाने की #हदें भूल रहे लोग, #इंदौर में निगम के #कचरा_वाहन में बैठकर रील बनाने का #वीडियो आया सामने; #ड्राइवर ने रील बनाने वालों के खिलाफ #थाने में दे दिया #आवेदन, देखें VIDEO || #IndorePolice #nagarnigamindore #Reels #reelmakers #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jN2s5ghG11
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 3, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर में ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर ठगी, एक पत्रकार सहित दो अन्य आरोपी गिरफ्तार