Shivani Gupta
23 Dec 2025
जयपुर। बाड़मेर की जिला कलेक्टर और चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनके काम से जुड़ा कोई प्रशासनिक फैसला नहीं, बल्कि छात्रों के एक प्रदर्शन के दौरान उपजे विवादित बयान और उसके बाद की कार्रवाई है। मामला इतना बढ़ा कि राजनीतिक गलियारों में भी इसकी चर्चा होने लगी।
घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले की है, जहां महाराणा भूपाल गर्ल्स कॉलेज में फीस वृद्धि के विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शनकारी शनिवार को जिला कलेक्टर टीना डाबी से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। छात्र लगातार उनसे मुलाकात करने की जिद पर अड़े हुए थे, लेकिन सुरक्षा और व्यवस्था के चलते पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका।
इसी दौरान हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए जब पुलिस ने छात्रों को समझाते हुए टीना डाबी को युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया। इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े कुछ छात्रों ने नाराजगी जताई और आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। छात्रों का कहना था कि अगर टीना डाबी वास्तव में रोल मॉडल होतीं, तो वे बाहर आकर उनकी समस्याएं सुनतीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता को लेकर भी तंज कसा और उन्हें 'रील स्टार' कह दिया।
इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने कुछ छात्रों को थाने ले गई। थाने के बाहर भी छात्रों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस पर कार्रवाई करने के आरोप लगाए गए। हालांकि पुलिस ऑफिसर मनोज कुमार ने इन आरोपों को खारिज किया। उनके अनुसार, न तो किसी छात्र को हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार छात्रों को अस्थायी रूप से थाने लाया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
पूरे विवाद के बाद अब टीना डाबी ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिससे एक बार फिर यह मुद्दा चर्चा के केंद्र में आ गया है। प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन से माफी की मांग कर रहे हैं। वहीं, टीना डाबी ने बयान जारी करते हुए कहा, 'किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया। फीस बढ़ोत्तरी का मामला सुलझाने के बावजूद कुछ छात्र प्रदर्शन कर रहे थे और मुझसे मिलने की जिद पर अड़े थे। पुलिस कुछ छात्रों को बातचीत के लिए थाने लेकर गई थी, क्योंकि जिस जगह छात्र खड़े थे वहां जाम लग रहा था। दो घंटे बाद सभी को छोड़ दिया गया था। टीना डाबी का कहना है कि पब्लिसिटी बटोरने के लिए इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर हवा दी जा रही है।