इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर में ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर ठगी, एक पत्रकार सहित दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच की बुधवार को बड़ी कार्रवाई सामने आई है। टीम ने ऑनलाइन गेम खिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को सिमरोल से गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपियों द्वारा मोबाइल के माध्यम से ‘गेम किंग इंडिया’ ऑनलाइन गेम में जीतने पर 36 गुना रिटर्न अमाउंट देने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। पकड़े गए आरोपी ऑनलाइन गेम की मास्टर आईडी एवं क्लाइंट आईडी जैसी चैन बनाकर, लिंक के माध्यम से गेम खिलाकर कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं।

क्या है मामला ?

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि, क्राइम ब्रांच में फरियादी दिलीप निवासी जिला इंदौर द्वारा शिकायत की गई थी कि “GAME KING INDIA” ऑनलाइन गेम के नाम से उनके साथ लाखों रुपए की ठगी की गई है। जिस पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए सिमरोल थाना क्षेत्र से तीन आरोपी राहुल, गौरव और अजय को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

वहीं, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मोबाइल के माध्यम से कई राज्यों में ठगी के लिए संचालित “GAME KING INDIA” ऑनलाइन गेम की आईडी बनाकर लिंक के माध्यम से आईडी को अन्य लोगों को भेज देते थे और 36 गुना प्रॉफिट का लालच देते थे, उसके बाद हारने पर 40% का रिफंड जैसे ऑफर्स का बोलकर फरियादी और कई लोगों से लाखों रुपए प्राप्त कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। पुलिस द्वारा आरोपियों के तार देश के कई राज्यों और दुबई तक जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढे़ं- VIDEO : 14 थानों में टीआई बनने की रेस में 34 इंस्पेक्टर, जल्द आएगा रिजल्ट…

संबंधित खबरें...

Back to top button