Garima Vishwakarma
23 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। बिग बॉस 19 के इस हफ्ते का नया एपिसोड ड्रामा और तकरार से भरपूर होने वाला है। धमाकेदार वीकेंड का वार खत्म होने के बाद घर का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है। दर्शकों को इस बार घर के अंदर की नेहल और बसीर के बीच झड़प और बहस देखने को मिलेंगी। दोस्ती से दुश्मनी तक का यह सफर बिग बॉस 19 को और भी हाई वोल्टेज व दिलचस्प बना रहा है।
ताजा प्रोमो में बसीर अली और नेहल चुडासमा के बीच बहस देखने को मिल रही है। शुरू में यह केवल तकरार की तरह थी, लेकिन जल्द ही बहस धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। बसीर ने जोर-जोर से चिल्लाकर नेहल पर गुस्सा निकाला, वहीं नेहल ने भी पलटकर उन्हें चोर कह दिया।
घर के अन्य सदस्य इस बहस को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फरहाना भट्ट, जीशान कादरी और कुनिका बीच-बचाव करते हुए माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज इस ड्रामे को देखकर खूब ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं, तो वहीं अमाल मलिक लड़की पागल है गाना गाते दिखाई दिए।
पहले अच्छे दोस्त रहे बसीर और नेहल का रिश्ता अब पूरी तरह बदल चुका है। उनकी दोस्ती अब दुश्मनी में बदल गई है और घर के अंदर यह नया तनाव सभी के लिए रोमांच का कारण बन गया है। इस टकराव से न केवल घर का माहौल गर्म है, बल्कि दर्शकों के लिए यह मुकाबला और भी मनोरंजक हो गया है।
इस नए एपिसोड को लेकर दर्शकों को बसीर और नेहल के बीच बहस, घरवालों के बीच-बचाव और बाकी कंटेस्टेंट्स की हंसी-ठहाके देखने को मिलेंगे।