Aniruddh Singh
7 Oct 2025
टेक्नोलॉजी डेस्क। Motorola ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G06 Power लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अपनी लोकप्रिय Moto G सीरीज के तहत पेश किया है। फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7,000mAh की पावरफुल बैटरी, जो लंबे बैकअप का वादा करती है। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर, और IP64 रेटिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं।
भारत में Moto G06 Power के बेस वेरिएंट (4GB रैम + 64GB स्टोरेज) की कीमत ₹7,499 रखी गई है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स- पैनटोन लॉरेल ओक, पैनटोन टेंड्रिल और पैनटोन टेपेस्ट्री में मिलेगा। इसकी बिक्री 11 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
Moto G06 Power में 6.88-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। कंपनी ने फोन को वीगन लेदर फिनिश में पेश किया है, जिससे यह प्रीमियम लुक देता है।
हालांकि फोन के रियर पैनल पर कैमरा डिजाइन कुछ यूज़र्स को कन्फ्यूज कर सकता है — इसमें सिंगल कैमरा सेंसर है, लेकिन लुक ऐसा बनाया गया है जैसे यह डुअल कैमरा हो।
यह फोन MediaTek Helio G81 Extreme चिपसेट पर काम करता है। इसमें 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Moto G06 Power Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, और इसमें Google Gemini AI असिस्टेंट का सपोर्ट भी शामिल है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर) और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है। कंपनी का दावा है कि बजट सेगमेंट में भी यह कैमरा अच्छे डिटेल्स और कलर एक्युरेसी के साथ फोटो क्लिक करता है।
Moto G06 Power की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो कंपनी के अनुसार 65 घंटे तक का बैकअप दे सकती है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, और अच्छी बात यह है कि चार्जर बॉक्स में ही शामिल है।
फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 6.0, GPS, Glonass, Galileo, QZSS और USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं। इसमें IP64 रेटिंग भी है यानी यह हल्के पानी के छींटों से सुरक्षित रहेगा।