ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

FASTag पर नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, 3,000 रुपए में एनुअल-पास, 200 ट्रिप्स तक मिलेगा टोल पेमेंट से छुटकारा! जानें कब से शुरू होगी सर्विस

नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में चल रही नई टोल नीति को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर FASTag एनुअल पास लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा की। इस नई व्यवस्था के तहत देशभर के नेशनल हाईवे पर यात्रा और टोल भुगतान को आसान और तेज़ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।

क्या है FASTag एनुअल पास?

यह एक डिजिटल प्रीपेड टोल पास होगा, जिसे केवल निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों (कार, जीप, वैन) के लिए जारी किया जाएगा। इस पास की कीमत 3,000 रुपए रखी गई है और यह 15 अगस्त 2025 से लागू होगा। पास एक बार एक्टिवेट होने के बाद या तो एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक वैध रहेगा, जो भी पहले पूरा हो।

कैसे मिलेगा FASTag एनुअल पास?

यह पास NHAI या MoRTH की वेबसाइट्स और राजमार्ग यात्रा ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगा। इन पोर्टलों पर जल्द ही एक विशेष लिंक लाइव किया जाएगा, जिससे यूजर्स घर बैठे अपना एनुअल पास एक्टिवेट या रिन्यू कर सकेंगे।

किसके लिए लागू होगा यह पास?

  • केवल प्राइवेट व्हीकल्स के लिए (कार, जीप, वैन)।
  • व्यावसायिक वाहनों पर यह सुविधा लागू नहीं होगी।
  • देशभर के सभी नेशनल हाईवे टोल प्लाज़ा पर मान्य रहेगा।

क्या होंगे फायदे?

  • रोजाना टोल पेमेंट करने की झंझट से मुक्ति।
  • बार-बार FASTag रिचार्ज की जरूरत नहीं।
  • टोल प्लाजाओं पर वेटिंग टाइम में कमी।
  • टोल पर होने वाले विवादों और ट्रैफिक जाम से राहत।
  • 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाजा से जुड़ी समस्याओं का समाधान।

नितिन गडकरी ने क्या कहा?

नितिन गडकरी ने कहा कि यह नीति एक राष्ट्र, एक टोल व्यवस्था की दिशा में मजबूत कदम है। इससे यात्री सुविधाओं में सुधार होगा और देशभर में सड़क परिवहन को ज्यादा सुगम और प्रभावी बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली न केवल टोल भुगतान को आसान बनाएगी, बल्कि टोल प्लाजाओं से जुड़ी जटिलताओं और आम लोगों की शिकायतों को भी हल करेगी।

सवाल जवाब
लॉन्च तारीख 15 अगस्त 2025
कीमत 3,000 रुपए
मान्यता अवधि 1 वर्ष या 200 ट्रिप्स (जो पहले हो)
लागू वाहन केवल निजी वाहन (कार, जीप, वैन)
रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म राजमार्ग यात्रा ऐप, NHAI/MoRTH वेबसाइट्स
लाभ टोल प्लाज़ा पर तेज़ ट्रांजैक्शन, कम वेटिंग टाइम, विवादों से मुक्ति

संबंधित खबरें...

Back to top button