टेक्नोलॉजी डेस्क। सोशल मीडिया पर हैकर्स अब और भी चालाक हो गए हैं। आपकी फोटो, लोकेशन और पोस्ट की डिटेल्स चुराकर फेक प्रोफाइल से आपके दोस्तों या फॉलोअर्स को पैसों की ठगी, फिशिंग लिंक भेजकर य किसी जाल में फंसाकर ठगा जा सकता है। लेकिन अब WhatsApp ने इस खतरे से निपटने के लिए ‘Strict Account Settings’ फीचर पेश किया है। इसे ऑन करने पर ‘Extreme Protection Mode’एक्टिव होगा, जो आपके अकाउंट को कई सुरक्षा उपायों के जरिए बचाएगा।
Extreme Protection Mode की प्रमुख विशेषताएं
- अज्ञात डिवाइस से लॉगइन पर तुरंत अलर्ट
- ऑटोमैटिक लॉगआउट
- अकाउंट तक बाहरी पहुंच रोकना
- अनजान नंबरों से आने वाले मीडिया और अटैचमेंट्स ब्लॉक करना
- केवल भरोसेमंद कॉन्टैक्ट्स को कॉल और मैसेज की अनुमति
- अकाउंट सेटिंग्स लॉक करना ताकि कोई बदलाव न कर सके
- अनजान कॉलर्स को साइलेंट करना
- केवल सेव कॉन्टैक्ट्स को ग्रुप इनवाइट की अनुमति देना
- लिंक प्रीव्यू बंद करना
- एन्क्रिप्शन कोड बदलने पर अलर्ट देना
- टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑटोमैटिक एक्टिव करना
- अनजान नंबरों से प्रोफाइल जानकारी छिपाना
नया फीचर करेगा हैकर्स की छुट्टी
जब यह मोड एक्टिव होगा, तो WhatsApp अपने आप कई सीमाएं लागू कर देगा, जिससे हैकर्स आपकी प्रोफाइल तक पहुंच ही नहीं पाएंगे। फिलहाल कंपनी ने इस फीचर की रिलीज डेट घोषित नहीं की है। यह अभी बीटा टेस्टिंग फेज में है, इसलिए इसे सभी यूजर्स तक पहुँचने में कुछ समय लग सकता है। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो अपने दोस्तों और परिवार के साथ सुरक्षित चैटिंग करना चाहते हैं।