Naresh Bhagoria
1 Dec 2025
भोपाल। शहर के चूनाभट्टी इलाके में रविवार रात सड़क के किनारे खड़ी एक कार से टकराने के बाद ई-रिक्शा पलट गया। दुर्घटना में ई-रिक्शा (e-rickshaw) में सवार एक नौ माह के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उसकी मां, दादा समेत तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे के वक्त परिवार सगाई समारोह में शामिल होने जा रहा था। पुलिस ने मर्ग कामय कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार कॉलोनी के पास झुग्गी बस्ती चूनाभट्टी निवासी शिव कुमार ननहेत प्राइवेट काम करते हैं। वह रविवार शाम करीब छह बजे अपने नौ माह के बेटे प्रथम, पत्नी सुरेखा, ससुर मोहन ठाकुर के साथ ई-रिक्शा (e-rickshaw) में सवार होकर कोलार स्थित एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ई-रिक्शा में उनके अलावा अन्य सवारी भी बैठी थी। जब ई-रिक्शा स्वर्ण जयंती पार्क के पास पहुंचा था, तभी सड़क किनारे खड़ी एक कार में टकराते ही अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ई-रिक्शा में बैठी मां की गोद से छिटककर मासूम प्रथम नीचे गिर गया। उसकी मां, दादा और एक अन्य महिला को चोट आ गई। हादसे के बाद घायलों को जेपी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने प्रथम को मृत घोषित कर दिया।
शहर में ई-रिक्शा (e-rickshaw) चालकों की ढेरों शिकायतें पुलिस के पास पहुंचती हैं। कई दुर्घटनाओं के मामले तो रिकॉर्ड पर भी नहीं आते। नए शहर की तुलना में पुराने शहर में मुख्य रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में तो ई-रिक्शा की इतनी ज्यादा संख्या है कि दूसरे वाहन चालकों का गाड़ी चलाना मुश्किल होता है। सूत्रों की मानें तो ये ई-रिक्शा ठेके पर चलाए जाते हैं। एक व्यक्ति के पास 10-10 ई-रिक्शा होते हैं जो किराए पर चलाए जाते हैं। ये ई-रिक्शा क्षमता से ज्यादा सवारियों को बिठाते हैं और कई बार तो लोडिंग वाहन की तरह सामान ढो कर ले जाते हैं। इस मामले में क्षेत्रीय सांसद आलोक शर्मा भी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं।