Aakash Waghmare
16 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल क्रिकेट और ओमान क्रिकेट टीम ने जगह बनाई है। दोनों टीमों की ने क्वालीफाई मस्कट में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालिफायर के सुपर-6 स्टेज में बेहतर प्रदर्शन के बाद जगह बनाई है। टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अब तक 19 टीमों ने क्वालिफाई किया है और इनमें अब महज 1 टीम की जगह बाकी है।
टी-20 वर्ल्ड कप 20 टीमों के बीच खेला जाएगा। इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंको को मिली है जिसके कारण भारत और श्रीलंका दोनों को डायरेक्ट एंट्री मिली। इसमें अब तक अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका और वेस्टइंडीज ने पिछले वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का सफर तय करके क्वालिफाई कर लिया है। वहीं आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों ने रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट में जगह बनाई।
दूसरी ओर अमेरिका क्वालिफायर से कनाडा ने जगह बना ली। वहीं यूरोप क्वालिफायर से इटली और नीदरलैंड को एंट्री मिल गई है। पिछली बार हिस्सा रही स्कॉटलैंड की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी।
नेपाल के स्टार लेग-स्पिनर संदीप लामिछाने ने एशिया-ईएपी क्वालीफायर में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने चार मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका औसत सिर्फ 9.40 और इकोनॉमी रेट छह से भी कम रहा। कतर के खिलाफ उनके 5 विकेट ने टीम को सिर्फ 142 रन पर रोक दिया, जिससे नेपाल ने 148 रनों का स्कोर सफलतापूर्वक डिफेंड किया। संदीप का यह प्रदर्शन नेपाल की वर्ल्ड कप में वापसी का बड़ा कारण बना।
एशिया-ईएपी क्वालिफायर के सुपर सिक्स मुकाबलें में ओमान के तेज गेंदबाज जितेन रमणांदी ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार मैचों में सात विकेट झटके और उनका इकोनॉमी रेट सिर्फ 5.90 रहा। एशिया कप में भारत के खिलाफ उन्होंने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को आउट किया था, जो उनके लिए यादगार पल रहा। बता दें ओमान की गेंदबाजी इस पूरे टूर्नामेंट में उनकी सबसे बड़ी ताकत रही।