
मुंबई। NCP (अजित गुट) नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुंबई के बांद्रा में शूटर्स ने उनपर कई राउंड फायरिंग की। आज रात 8:30 बजे मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। वहीं मुंबई पुलिस ने फायरिंग करने वाले 2 शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
25 दिनों से इलाके की रेकी कर रहे थे हमलावर
पुलिस के मुताबिक, शूटर्स ने पूछताछ में बताया कि वे पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट में शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, हमला करने से पहले तीनों आरोपियों ने कुछ समय वहीं बिताया और उनका इंतजार किया। पुलिस को शक है कि आरोपियों को किसी और व्यक्ति से भी अंदरूनी जानकारी मिल रही थी, जो उन्हें मार्गदर्शन दे रहा था।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान हरियाणा के रहने वाले करनैल सिंह और उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप के रूप में हुई है।

लॉरेंस गैंग के शामिल होने का शक
घटना के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में घटना के बाद एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। एक अतिरिक्त टीम भी तैनात की गई है। इसके अलावा घर के बाहर किसी को भी रुकने नहीं दिया जा रहा है। सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी।

बाबा को लगीं 3 गोलियां
जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी शनिवार रात करीब 9.30 बजे बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास अपने बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकले थे। तभी मुंह पर रूमाल बांधकर आए तीन शूटर्स ने फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की। इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं, 2 उनके पेट और 1 सीने पर लगी। दो गोलियां उनकी कार पर भी लगीं। वहीं उस समय बाबा के साथ मौजूद शख्स के पैर में भी एक गोली लगी। बाबा को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने रात करीब 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बम फटा… फैला धुआं और फिर कर दी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी एक साथ घर जाने के लिए ऑफिस से निकल रहे थे। तभी जीशान को एक फोन आया और वे ऑफिस में अंदर चले गए। बाबा सिद्दकी की कार ऑफिस से 100 मीटर की दूरी पर खड़ी थी। लोगों से मिलते समय बाबा सिद्दकी की कार के पास ही थे, तभी अचानक बम फटने की आवाज आई और काफी धुआं निकला। धुएं का फायदा उठाकर हमलावरों ने फायरिंग कर दी।
सिद्दीकी की कार बुलेटप्रूफ थी, फिर भी बुलेट शीशे में घुसी। माना जा रहा है कि हमलावरों के पास 9.9mm की एडवांस्ड पिस्टल थी। हमले के समय स्ट्रीट लाइट्स बंद थीं और घटनास्थल पर CCTV भी नहीं लगे थे। बताया जा रहा है कि, हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी की साथ में हत्या का प्लान बनाया था। 15 दिन पहले ही सिद्दीकी को जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। उन्हें Y लेवल की सुरक्षा भी मिली थी, लेकिन फिर भी उनके साथ कॉन्स्टेबल नहीं थे।
15 दिन पहले बताया था खतरा
सिद्दीकी ने 15 दिन पहले ही अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने उप मुख्यमंत्री अजित पवार से बात कर जानकारी दी थी। इसके बाद उन्हें केंद्र सरकार की ओर से वाय श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी राजनीतिक जगत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी काफी मशहूर थे। बॉलीवुड में वे अपनी इफ्तार पार्टी के लिए चर्चित रहे। उनकी इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान और सलमान खान जैसे एक्टर्स की दोस्ती भी कई बार चर्चा का विषय बनी। इसके साथ ही बॉलीवुड के कई जाने-माने सेलिब्रिटीज से उनकी गहरी दोस्ती थी। कहा जाता है कि सुनील दत्त उन्हें राजनीति में लेकर आए थे।
ये भी पढ़ें- ‘जो भी CM बनेगा, उसको गोली मार दूंगा…’ हरियाणा के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी, एक शख्स गिरफ्तार
3 Comments