ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

पैरोडी सॉन्ग मामले में कुणाल कामरा को तीसरा समन, 5 अप्रैल को पेश होने का आदेश, सोशल मीडिया पर शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग बनाने के मामले में पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को तीसरा सामान भेजा है। साथ ही उन्हें 5 अप्रैल को खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया गया है। इसके पहले भी कुणाल को 2 समन भेजे जा चुके है। दरअसल, मंगलवार को वह हाईकोर्ट में पेश हुए, जहां उन्होंने दवा किया की पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। साथ ही ट्रांजिट अग्रिम जमानत की भी मांग की। इसकी सुनवाई करते हुए जस्टिस सुंदर मोहन ने कामरा को ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी थी।

सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा का क्रिप्टिक पोस्ट 

इससे पहले कुणाल को 7 अप्रैल तक की ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी गई थी। मंगलवार को एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए कॉमेडियन ने लिखा- ‘एक कलाकार को खत्म करने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड।’ आगे उन्होंने लिखा- आज के दौर में कलाकारों के पास दो ही विकल्प हैं- या तो अपनी आत्मा बेचकर डॉलर की कठपुतली बन जाएं या फिर चुपचाप खत्म हो जाएं।

दरअसल, कुणाल ने एक शो के दौरान पैरोडी सांग में शिंदे को गद्दार कहा गया था, जिसके बाद मुंबई में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। 

अलग-अलग जगह पर तीन केस दर्ज हुए

 मामले के सामने आते ही कुणाल के खिलाफ 3 नए केस दर्ज किए गए थे। सभी केस एकनाथ शिंदे को लेकर दिए गए विवादित बयान से जुड़े हैं। पुलिस द्वारा दिए जानकारी के मुताबिक, पहला केस जलगांव के मेयर द्वारा किया गया। वहीं 1-1 केस नासिक के दो अलग-अलग बिजनेसमैन ने किए हैं।

बता दें कि अब तक इस मामले में कॉमेडियन को 3 समन जारी हो चुके है। वहीं महाराष्ट्र विधान परिषद में भी कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस स्वीकार कर लिया गया है।

कहां से शुरू हुआ पूरा विवाद 

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। उन्होंने फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने की पैरोडी बनाकर शिंदे को ‘गद्दार’ कहा और शिवसेना व NCP के विभाजन पर व्यंग्य किया। इसके बाद, 23 मार्च की रात, शिंदे गुट के समर्थकों ने मुंबई के खार इलाके में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर दी। शिंदे ने कामरा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, प्रधानमंत्री, अर्नब गोस्वामी और उद्योगपतियों पर भी टिप्पणियां की हैं, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं, बल्कि किसी एजेंडे के तहत किया गया कार्य है। वहीं, इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कामरा ने स्पष्ट किया कि वह शिंदे पर की गई अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और कॉमेडी शो स्थल पर हुई तोड़फोड़ की कड़ी आलोचना की।

ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली जाने की तैयारी; जानें वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button