Naresh Bhagoria
16 Dec 2025
इंदौर। मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही महिला के चार बच्चों के साथ लापता होने का मामला सोमवार को दिल दहला देने वाले मोड़ पर पहुंच गया। मोरटक्का क्षेत्र में नर्मदा नदी से 8 माह के मासूम बच्चे का शव बरामद होने के बाद पूरे मामले ने सनसनीखेज और दर्दनाक रूप ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए महिला प्रियंका चौरसिया और उसके एक अन्य बच्चे की तलाश तेज कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाई हो सकती है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय प्रियंका पत्नी सुंदरदास चौरसिया, निवासी रामकृष्ण कॉलोनी, इंदौर, चार बच्चों—गणेश, आरव, हिमांशी और चीकू—को साथ लेकर बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। 11 दिसंबर को पति ने खजराना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि रविवार को महिला मोरटक्का के एक होटल में बच्चों के साथ भोजन करते हुए देखी गई थी और बाद में नर्मदा पुल के आसपास उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई। इसके कुछ ही देर बाद पुल के पास दो छोटे बच्चे लावारिस हालत में मिले, जिससे पूरे घटनाक्रम पर सवाल खड़े हो गए।
सूचना मिलते ही मोरटक्का पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को चौकी लाई। कम उम्र होने के कारण पहचान करना मुश्किल था, लेकिन कांस्टेबल चेतनसिंह चौहान की सतर्कता और सूझबूझ से एक बच्चे से बातचीत कर उसके पुराने स्कूल का नाम पता किया गया। गूगल मैप, तस्वीरों और एक दवाखाने के बोर्ड पर लिखे फोन नंबर के जरिए पुलिस आखिरकार बच्चों के पिता तक पहुंची। इसके बाद दोनों बच्चों को सुरक्षित रूप से पिता के सुपुर्द किया गया, लेकिन तब तक मामला और गहराता जा चुका था।
सोमवार को चलाए गए व्यापक सर्च ऑपरेशन के दौरान नर्मदा नदी से एक बच्चे का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में यह वही 8 माह का बच्चा बताया जा रहा है, जो महिला के साथ लापता था। पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है और इसी असंतुलित अवस्था में वह बच्चों को लेकर घर से निकली थी। इस बयान के बाद पुलिस की आशंका और मजबूत हो गई है कि महिला ने खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठाया हो सकता है।
मोरटक्का चौकी प्रभारी लखन डावर ने बताया कि महिला और शेष लापता बच्चे की तलाश नदी, घाटों और आसपास के इलाकों में युद्धस्तर पर जारी है। गोताखोरों, स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों की मदद से सर्च ऑपरेशन लगातार चलाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक, भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, जबकि पुलिस के सामने अब इस रहस्य से पर्दा उठाना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।