Manisha Dhanwani
22 Dec 2025
मुंबई। शुक्रवार देर रात मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को लगातार तीन धमकी भरे कॉल मिले, जिनमें कहा गया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) के टर्मिनल-2 पर बम लगाया गया है, जो कभी भी धमाका कर सकता है। कॉलर ने दावा किया कि एयरपोर्ट के अंदर कई जगहों पर विस्फोटक छिपाए गए हैं और कुछ ही देर में जोरदार धमाके होंगे।
धमकी भरे कॉल मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आई। एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों के साथ बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) और डॉग स्क्वॉड को तत्काल मौके पर भेजा गया। पूरे टर्मिनल को सील कर दिया गया। यात्रियों को अंदर-बाहर जाने से रोका गया। हर एक बैग, कोना और टर्मिनल का कोना-कोना सघनता से खंगाला गया, लेकिन किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिन नंबरों से कॉल किए गए थे, वे असम और पश्चिम बंगाल की सीमा क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल नेटवर्क से संबंधित हैं। पुलिस को संदेह है कि कॉल इंटरनेट कॉलिंग ऐप्स या नकली सिम कार्ड के जरिए किए गए हो सकते हैं। आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मुंबई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों कॉल अलग-अलग नंबरों से किए गए, लेकिन आवाज और तरीके से यह स्पष्ट हो गया कि सभी कॉल एक ही व्यक्ति ने की थी। कॉलर ने एक कॉल में तो यह तक कहा कि शाम 6:15 बजे धमाका होगा।
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। पिछले तीन महीनों में कई बार ऐसे फर्जी कॉल आ चुके हैं, जिनकी वजह से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर आना पड़ा।
कुछ प्रमुख घटनाएं:
17 जुलाई 2025: एयरपोर्ट उड़ाने और मुंबई-अहमदाबाद फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी
27 मई 2025: एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद झूठी सूचना दी, गिरफ्तार हुआ
17 मई 2025: ताज होटल और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी ईमेल से मिली, जांच में फर्जी
7 मई 2025: चंडीगढ़ से मुंबई आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, आपात लैंडिंग करवाई गई
14 नवंबर 2024: एयरपोर्ट पर मिली धमकी अफवाह साबित हुई
बीते महीनों में एक ईमेल आईडी viduthalai_puli_vellum@outlook.com से बम धमाके की धमकी दी गई थी। इस मामले में मंजीत कुमार गौतम नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया था, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं मिलने पर छोड़ दिया गया।
शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन को भी धमकी मिली कि वहां बम विस्फोट होगा। रेलवे पुलिस की ओर से बीडीडीएस और डॉग स्क्वॉड ने गहन तलाशी ली लेकिन यह भी अफवाह साबित हुई।
मुंबई पुलिस ने सभी घटनाओं में भारतीय दंड संहिता (BNS/IP Code) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किए हैं। पुलिस अब इन कॉल्स की टेक्निकल लोकेशन, मोबाइल टॉवर डेटा, और कॉल रिकॉर्ड्स के जरिए जांच कर रही है।
धमकियों के कारण जहां एक ओर सुरक्षा एजेंसियों को संसाधनों की बर्बादी झेलनी पड़ती है, वहीं दूसरी ओर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उड़ानों में देरी, डर और तनाव का माहौल बनता है